IND vs WI: 15 साल बाद ऐसी टीम उतारेगा भारत, वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में खत्म होगा ये सिलसिला

IND vs WI: 15 साल बाद ऐसी टीम उतारेगा भारत, वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में खत्म होगा ये सिलसिला

भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 की एतिहासिक जीत के बाद अब दो टेस्ट मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज का सामना करेगी. ये सीरीज आज (2 अक्टूबर) से शुरू होने जा रही है. सीरीज का पहला मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से भारतीय टेस्ट क्रिकेट में एक नए अध्याय की शुरुआत होगी. भारतीय टीम एक ऐसी प्लेइंग 11 के साथ उतरेगी, जो पिछले 15 सालों में कभी भी देखने को नहीं मिली थी.

15 साल बाद ऐसी टीम उतारेगा भारत

अहमदाबाद में खेला जाने वाला ये मैच पिछले 15 सालों में विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन की दिग्गज तिकड़ी के बिना भारत का पहला घरेलू टेस्ट मैच होगा. पिछले 15 सालों में जितने भी घरेलू टेस्ट मैच खेले गए हैं, उसमें इन तीनों में से कम से कम एक दिग्गज जरूर खेला है. लेकिन विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं, जिसके चलते अब भारतीय टीम सालों बाद इन दिग्गजों के बिना मैदान पर उतरेगी.

पिछली बार नवंबर 2010 में भारत ने नागपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था, तब ये तीनों दिग्गज भारत की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे. तब से इन तीनों में से कोई न कोई भारत के घरेलू मैदान पर खेले गए हर मैच का हिस्सा रहा है. लेकिन अब ये सिलसिला खत्म होने जा रहा है. बता दें, रोहित और कोहली टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं, जबकि अश्विन ने भारतीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है.

भारत-वेस्टइंडीज का स्क्वॉड

भारत: शुभमन गिल (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), एन. जगदीसन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

वेस्टइंडीज: रोस्टन चेस (कप्तान), जोमेल वार्रिकन (उपकप्तान), केवलन एंडरसन, एलिक अथानाजे, जॉन कैंपबेल, टेगेनारिन चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, टेविन इमलाच, जेडिया ब्लेड्स, जोहान लेने, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खारी पियरे, जेडन सील्स.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit
Scroll to Top