IPL 2026 Auction: इस स्टार की सैलरी में 230 पर्सेंट का इजाफा, इन 5 खिलाड़ियों की कमाई भी खूब बढ़ी

IPL 2026 Auction: इस स्टार की सैलरी में 230 पर्सेंट का इजाफा, इन 5 खिलाड़ियों की कमाई भी खूब बढ़ी

अबू धाबी में हुए आईपीएल 2026 ऑक्शन में कुल 77 खिलाड़ियों को खरीदा गया. कोलकाता नाइट राइडर्स से लेकर पंजाब किंग्स तक, सभी 10 फ्रेंचाइजी ने काफी खरीदारी की और कुल 215 करोड़ रुपये से ज्यादा पैसा खर्च किया. जहां सारी चर्चा सबसे महंगे बिकने वाले कैमरन ग्रीन, मतीषा पतिराना, प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा जैसे खिलाड़ियों की रही, वहीं कुछ ऐसे चेहरे भी थे, जो सबसे महंगे तो नहीं थे लेकिन पिछले सीजन की तुलना में उनकी सैलरी में जबरदस्त इजाफा हुआ, जिसमें सबसे खास नाम रहा ऑस्ट्रेलिया के जॉश इंग्लिस का, जिनकी कमाई 230 फीसदी बढ़ गई. इंग्लिस समेत इन 5 खिलाड़ियों की सैलरी में पिछले सीजन की तुलना में अच्छी कमाई हुई-

जॉश इंग्लिस

ऑस्ट्रेलिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉश इंग्लिस को 8.60 करोड़ की मोटी कीमत पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा. वो पिछले सीजन में पंजाब किंग्स का हिस्सा थे, जिसने इस खिलाड़ी को सिर्फ 2.60 करोड़ में खरीदा था. इस तरह इंग्लिस की सैलरी पिछले सीजन की तुलना में कुल 230.76 फीसदी बढ़ गई, जो इस ऑक्शन में सबसे ज्यादा है. इंग्लिस पर ये बोली चौंकाने वाली थी क्योंकि पहले राउंड में तो उन्हें किसी ने खरीदा ही नहीं था. साथ ही आने वाले सीजन में वो सिर्फ 4 मुकाबलों के लिए ही उपलब्ध रहेंगे. हालांकि, उन्हें पूरे 8.60 करोड़ नहीं मिलेंगे और सिर्फ जितने मैच खेलेंगे उसके बराबर पैसा मिलेगा लेकिन 2027 सीजन में उन्हें ये पूरी सैलरी मिल सकती है.

राहुल चाहर

टीम इंडिया के लिए खेल चुके लेग स्पिनर राहुल चाहर के लिए भी दमदार बोली लगी. इंग्लिस की ही तरह राहुल को भी ऑक्शन के पहले राउंड वो नहीं बिके थे. मगर दूसरी बार जब नंबर आया तो चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने उन्हें 5.20 करोड़ में खरीद लिया. राहुल चाहर पिछले सीजन में सनराइजर्स का हिस्सा थे, जिसने उन्हें 3.20 करोड़ में खरीदा था. यानि इस बार उनकी सैलरी 62 पर्सेंट बढ़ गई.

मुस्तफिजुर रहमान

वहीं बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान पर तो शुरू से ही कुछ टीमें टूट पड़ीं और उनके लिए धुआंधार बोली लगी. आखिरकार CSK ने ही उन्हें 9.20 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम देकर खरीद लिया. पिछले सीजन में मुस्तफिजुर इंजरी रिप्लेसमेंट आए थे और उनकी सैलरी 6 करोड़ रुपये थी. इस तरह बांग्लादेशी पेसर की कमाई इस साल 53.33 पर्सेंट बढ़ गई.

Top 5 Players Salary Increase

लियम लिविंगस्टन

वहीं IPL चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा रहे इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियम लिविंगस्टन की कहानी भी राहुल चाहर जैसी रही. शुरू में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला लेकिन दूसरी बारी में उन पर पैसा ही पैसा बरसा. आखिरकार सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 13 करोड़ रुपये में खरीदा. ये उनकी पिछली सैलरी से 48.57 पर्सेंट ज्यादा है. RCB ने उन्हें 8.75 करोड़ में खरीदा था.

मथीषा पतिराना

श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज मतीषा पथिराना की टीम आखिरकार बदल ही गई. उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने मेगा ऑक्शन से पहले 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. मगर IPL 2026 ऑक्शन में उनका बंपर फायदा हो गया और 18 करोड़ (38.46 % बढ़त) की रिकॉर्ड बोली लगाकर कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें खरीद लिया, जो IPL इतिहास में किसी भी श्रीलंकाई खिलाड़ी के लिए सबसे ज्यादा है.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit