Kanpur News: इंडिगो की फ्लाइट में चूहा, यात्रियों में हड़कंप… 3 घंटे लेट भरी उड़ान

Kanpur News: इंडिगो की फ्लाइट में चूहा, यात्रियों में हड़कंप… 3 घंटे लेट भरी उड़ान

उत्तर प्रदेश के कानपुर से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट रविवार को एक चूहे के कारण तीन घंटे की देरी का शिकार हो गई. फ्लाइट में चूहे की मौजूदगी से यात्रियों और क्रू के बीच हड़कंप मच गया. जिसके बाद सुरक्षा के मद्देनजर उड़ान को रोक दिया गया. सभी यात्रियों को विमान से उतारकर एयरपोर्ट लाउंज में ले जाया गया.

कानपुर एयरपोर्ट पर दोपहर 2:10 बजे दिल्ली से पहुंची इंडिगो की फ्लाइट को निर्धारित समयानुसार 2:55 बजे वापस दिल्ली के लिए उड़ान भरनी थी. उड़ान से पहले क्रू मेंबर और कुछ यात्रियों ने केबिन में एक चूहा घूमते हुए देखा. इसकी सूचना मिलते ही यात्रियों, खासकर महिला यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. क्रू मेंबर्स और एयर होस्टेस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए सभी यात्रियों को शांत कराया. सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए फ्लाइट की उड़ान तत्काल रोक दी गई और सभी 172 यात्रियों को 189 सीटर विमान से उतारकर लाउंज में भेजा गया.

3 घंटे बाद पकड़ा गया चूहा

कुछ यात्रियों ने देरी पर नाराजगी जताई, लेकिन एयरपोर्ट अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जब तक चूहा पकड़ा नहीं जाता और विमान पूरी तरह सुरक्षित घोषित नहीं हो जाता, तब तक उड़ान संभव नहीं होगी. इसके बाद एयरलाइन के टेक्निकल स्टाफ और ग्राउंड क्रू ने विमान के हर कोने की गहन जांच शुरू की. करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चूहे को पकड़ लिया गया.

इंडिगो ने जताया खेद

कानपुर एयरपोर्ट के निदेशक संजय कुमार ने बताया कि चूहे की मौजूदगी की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की गई. मेंटेनेंस टीम ने विमान की पूरी जांच की और सुरक्षा सुनिश्चित करने के बाद ही उड़ान को मंजूरी दी गई. शाम 6:04 बजे फ्लाइट ने 111 यात्रियों के साथ दिल्ली के लिए उड़ान भरी. कुछ यात्रियों ने अपनी यात्रा रीशेड्यूल की, जबकि कुछ ने टिकट रद्द कर दिए. इंडिगो ने यात्रियों से असुविधा के लिए खेद जताया और कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाए जाएंगे.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit
Scroll to Top