Laughter Chef 3: टीवी पर लगेगा खाने का तड़का… क्या प्रेग्नेंट भारती सिंह फिर करेंगी ‘लाफ्टर शेफ 3’ की होस्टिंग?

Return Of Laughter Chef Season 3: टीवी के दीवानों के लिए बहुत बड़ी खबर आ रही है. जिस रियलिटी शो को फैंस खत्म होने के बाद से ही मिस कर रहे थे, वो जल्द ही वापसी कर रहा है. जी हां, हम बात कर रहे हैं कुकिंग और कॉमेडी के जबरदस्त कॉकटेल ‘लाफ्टर शेफ’ की! दूसरे सीजन की तूफानी कामयाबी के बाद अब शो के तीसरे सीजन की आहट सुनाई दे रही है. कहा जा रहा है कि ये सीजन पिछले सभी सीजन से ज्यादा मजेदार और मनोरंजक होने वाला है.

कलर्स टीवी का मशहूर कुकिंग-कॉमेडी शो ‘लाफ्टर शेफ’ जल्द ही सीजन 3 के साथ छोटे पर्दे पर दस्तक देने वाला है. मेकर्स दावा कर रहे हैं कि नए सीजन में एंटरटेनमेंट का डोज तीन गुना होने वाला है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फैंस एक बार फिर कॉमेडी क्वीन भारती सिंह को होस्ट के रूप में देखेंगे. अपनी प्रेग्नेंसी में भी वो ये शो होस्ट करेंगी. दरअसल कई फैंस ये सोचकर चिंतित थे कि प्रेग्नेंसी में वो ये शो कर पाएंगी या नहीं. लेकिन भारती ने शो करने के लिए हां की है. उनके साथ शेफ हरपाल भी तमाम कंटेस्टेंट को जज करने के लिए शो में एंट्री कर रहे हैं.

नए चेहरे और जबरदस्त टास्क

अली गोनी, कृष्णा अभिषेक और राहुल वैद्य के साथ लाफ्टर शेफ के आने वाले सीजन में कुछ नए सेलिब्रिटीज भी अपनी कुकिंग का कमाल दिखाते हुए नजर आने वाले हैं. जिस तरह से सीजन आगे बढ़ रहे हैं, शो में आने वाले चैलेंजेस भी मुश्किल होते जा रहे हैं.

जन्नत जुबैर भी करेंगी वापसी?

‘लाफ्टर शेफ’ के सीजन 2 से मिसिंग एक्ट्रेस जन्नत जुबैर एक बार फिर इस मनोरंजक कुकिंग शो में नजर आ सकती हैं. उनकी वापसी फैंस के लिए एक और बड़ी ट्रीट होगी. लेकिन क्या उनकी दोस्त रीम इस शो में वापसी करेंगी? ये अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.

कब शुरू होगा शो?

सीजन 2 खत्म होने के बाद शो की होस्ट भारती सिंह थोड़ी इमोशनल हो गई थीं. उन्होंने व्लॉग में अपनी टीम को मिस करने की बात कहते हुए इस शो के नए सीजन का हिंट दिया था. भारती ने कहा था, “देखते हैं अगला सीजन कब आता है. वैसे तो बोला ही गया है, मैं आपको अभी बता नहीं सकती. इसलिए मैं थोड़ी खुश हूं कि हां, हम वापस आएंगे.”

पिछला सीजन रहा था सुपरहिट

‘लाफ्टर शेफ़्स’ को दर्शकों ने इतना पसंद किया था कि ये शो टीआरपी (TRP) की लिस्ट में टॉप 10 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा था. ‘लाफ्टर शेफ़्स सीजन 2’ की ट्रॉफी करण कुंद्रा और एल्विश यादव ने अपने नाम की थी. तो अली गोनी और रीम शेख रनर-अप बने थे. शो में कृष्णा अभिषेक-कश्मीरा शाह, रुबीना दिलैक-निया शर्मा और सुदेश लहरी जैसे कई दिग्गजों ने अपनी कॉमेडी और कुकिंग स्किल्स से खूब एंटरटेनमेंट का तड़का लगाया था. वहीं, रियल लाइफ कपल विक्की जैन और अंकिता लोखंडे की प्यारी नोकझोंक दर्शकों के बीच ख़ासी पॉप्युलर रही थी.

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Exit mobile version