LIVE: ‘दित्वा’ की आहट से चेन्नई एयरपोर्ट पर आज-कल की 82 उड़ानें रद्द, रेलवे ने वॉर रूम एक्टिव किए

IMD के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्रा ने NDTV को बताया कि दित्वा तूफान के शनिवार आधी रात तक तमिलनाडु तट से करीब 60 किलोमीटर दूर पहुंचने का अनुमान है. रविवार सुबह तक यह पुडुचेरी के तटीय इलाकों के आसपास केंद्रित रहेगा. रविवार शाम तक दित्वा की तीव्रता बरकरार रहने की संभावना है.

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Exit mobile version