
मथुरा के प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा है कि जल्द ही दिल्ली में कथावाचकों के बीच एक क्रिकेट लीग का आयोजन किया जाएगा. जिसे ‘सनातक क्रिकेट लीग’ नाम दिया गया है. इस लीग में मुख्यतः देवकीनंदन ठाकुर, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, इंद्रेश उपाध्याय और चिन्मयानंद बापू शामिल होंगे. इस सनातनी लीग के लिए दिल्ली के कर्नल सिंह स्टेडियम, पहाड़गंज, नई दिल्ली में मैच किए जाएंगे.
इन कथावाचकों की अपनी-अपनी टीम होगी और उनके नाम भी बहुत ही रोचक रखे गए हैं, जैसे कि देवकीनंदन ठाकुर की टीम का नाम वृंदावन वॉरियर, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की टीम बजरंग ब्लास्टर्स, इंद्रेश उपाध्याय की टीम राधे रॉयल्स और चिन्मयानंद बापू की टीम का नाम राघव राइडर्स रखा गया. इन टीमों में कथावाचकों के साथ-साथ संत समाज और पारिकर भी शामिल होंगे.
इस अनूठे क्रिकेट टूर्नामेंट की जानकारी देते हुए कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने बताया कि इस साल हिमाचल, पंजाब, उत्तराखंड में सामान्य से कई गुना बारिश हुई है. जिसकी वजह से हजारों परिवार प्रभावित हुये हैं. सैकड़ों परिवार बेघर हो गये हैं, उनके घर-बार के साथ दैनिक जरूरत का सामान भी नष्ट हो चुका है. ऐसे में बहुत से परिवार अभी भी राहत शिविरों में रहकर पुनुर्वास की हिम्मत जुटा रहे हैं. इस स्थिति में सरकार के साथ हम सभी का दायित्व भी है कि हर प्रकार सहयोग कर उनके साहस को बढ़ायें.
युवा धर्माचार्य होंगे शामिल
सनातन न्यास फाउडेंशन द्वारा ऐसे बाढ़ पीड़ित परिवारों तक राशन के अतिरिक्त दैनिक जरूरतों का सामान जैसे कपड़े, बर्तन, फर्नीचर, अनाज, बिस्तर अन्यादि पहुंचाया जायेगा. इस मानवतापूर्ण कार्य में जनजागरूकता और प्रेरणा लाने के लिए एक चैरिटी मैत्रीपूर्ण सनातन क्रिकेट लीग का आयोजन सनातन न्यास फाडन्डेशन द्वारा किया जा रहा है. धर्म जगत के युवा धर्माचार्य अपने परिकर और अन्य सनातनी युवाओं के साथ इस टूर्नामेंट में भाग लेंगे.
नहीं लगेगा टिकट
यह एक दिवसीय आयोजन दिनांक 18 अक्टूबर 2025 को प्रातः 9.30 बजे से दिल्ली के पहाड़गंज स्थित करनैल सिंह स्टेडियम में खेला जायेगा. आयोजन में प्रवेश निःशुल्क रखा गया है. आयोजन के दौरान सनातन न्यास फाउन्डेशन के सहयोग के साथ ही अन्य दर्शक और आमंत्रित जन बाढ़ पीड़ितों के लिए अपना आर्थिक सहयोग प्रदान कर सकेंगे. जिसके माध्यम से आवश्यक सामान एकत्रित कर विभिन्न जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाएगा.