Moradabad News: शख्स को घेरकर पीटा, पेट्रोल छिड़का और लगा दी आग… प्रेम प्रसंग में खौफनाक वारदात

Moradabad News: शख्स को घेरकर पीटा, पेट्रोल छिड़का और लगा दी आग… प्रेम प्रसंग में खौफनाक वारदात

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई. घायल शख्स को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पीड़ित की बहन ने तीन व्यक्तियों पर लगाए हैं. पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है.

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के थाना मझोला इलाके में एक भयानक घटना ने समूचे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है. यह हादसा नया मुरादाबाद सेक्टर-13 का है, जहां प्रेम संबंध के झगड़े में एक युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की भयावह घटना उजागर हुई है. इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग घटनास्थल पर जमा हो गए. बुरी तरह से झुलसे युवक का नाम ऋतिक सिंह है, जो झांकी निर्माण का काम करता है. घटना के बाद परिवार वाले तुरंत ऋतिक को जिला अस्पताल ले गए, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. चिकित्सक टीम निरंतर उपचार में लगी है.

इस घटना ने समूचे परिवार को हिला कर रख दिया है. घायल ऋतिक की बहन कशिश ने पत्रकारों से बातचीत में गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इस हादसे के पीछे बरखा माला के पति मुकेश का कृत्य है. आरोप है कि मुकेश ने अपने साथियों संग मिलकर पहले ऋतिक को घेरा और फिर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. बहन ने दावा किया कि इस विवाद की जड़ प्रेम संबंध है और इसी वजह से षड्यंत्र रचकर भाई को जलाने की कोशिश की गई.

हत्या के प्रयास के आरोप

परिवार का मानना है कि यह कोई साधारण विवाद नहीं, बल्कि हत्या की मंशा से किया गया हमला है. परिवार ने थाना मझोला पुलिस को तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है और हर कोण से जांच आरंभ कर चुकी है. पुलिस का कहना है कि प्रेम संबंध की दास्तान में कितनी सत्यता है, यह जांच पूरी होने पर ही स्पष्ट होगा. फिलहाल यह भी जांचा जा रहा है कि घटना सहसा हुई या वाकई पूर्वनियोजित साजिश.

परिजन कर रहे सख्त कार्रवाई की मांग

इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है. लोग घटना पर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. कई लोगों का विचार है कि समाज में ऐसे बढ़ते मामले चिंतनीय हैं. वहीं पुलिस प्रशासन परिवार को न्याय का आश्वासन दे रहा है. अभी जिला अस्पताल में जीवन-मृत्यु से जूझ रहे ऋतिक की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. परिवार वाले परेशान हैं और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की अपील कर रहे हैं.

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Exit mobile version