MP News: शख्स ने खुद काटा प्राइवेट पार्ट, फिर पुलिस के सामने बना दी हमले की स्टोरी… ऐसे हुआ खुलासा

MP News: शख्स ने खुद काटा प्राइवेट पार्ट, फिर पुलिस के सामने बना दी हमले की स्टोरी… ऐसे हुआ खुलासा

मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक युवक का प्राइवेट पार्ट काटने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि किसी अन्य व्यक्तियों के द्वारा नहीं बल्कि युवक के द्वारा खुद अपना प्राइवेट पार्ट काटा गया है. कुछ दिन पहले यह खबर आई थी कि एक युवक का रास्ते में रोककर कुछ अज्ञात लोगों ने उसके प्राइवेट पार्ट को काट दिया था. जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी. लेकिन अब पुलिस जांच में जो सच्चाई सामने आई है उसने सबको चौंका दिया है.

दरअसल पुलिस ने खुलासा किया है कि युवक का प्राइवेट पार्ट किसी और ने नहीं बल्कि खुद उसी ने काटा था और बाद में इस घटना को छिपाने के लिए झूठी कहानी गढ़ दी थी. घटना गाडरवारा के डोंगरगांव थाना क्षेत्र की है. युवक ने पुलिस को बताया था कि जब वह बाइक से जा रहा था, तभी 4-5 लोग नकाब पहनकर आए उसे जबरन झाड़ियों में ले गए और उसके प्राइवेट पार्ट को काट दिया. शिकायत मिलते ही पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू की. पूरे इलाके में नाकेबंदी की गई और संदिग्धों की तलाश की गई. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन भी किया और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की.

खुद ही पहुंचाया नुकसान

जांच आगे बढ़ने पर पुलिस को युवक के बयान में कई विरोधाभास नजर आए. जब सबूतों की बारीकी से जांच की गई तो सच्चाई सामने आई कि युवक ने खुद ही ब्लेड से अपने प्राइवेट पार्ट और जांघ पर वार किए थे. पुलिस के मुताबिक युवक पिछले कुछ समय से शारीरिक कमजोरी और तनाव से जूझ रहा था. इसी मानसिक दबाव में उसने यह खौफनाक कदम उठाया और बाद में परिवार और पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी कहानी बना दी.

युवक की हालत स्थिर

गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस मामले में किसी बाहरी हमले या साजिश का कोई सबूत नहीं मिला है. इस खुलासे के बाद जहां पुलिस ने जांच को बंद कर दिया वहीं स्थानीय लोग इस घटना से स्तब्ध हैं कि मानसिक तनाव किस हद तक इंसान को खतरनाक कदम उठाने पर मजबूर कर सकता है.

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Exit mobile version