आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को पटना में बिहार बीजेपी चुनाव समिति की बैठक हुई. इसमें महिला और युवाओं को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया. साथ ही, पार्टी ने एंटी-इंकंबेंसी वाली सीटों पर विशेष ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया है. बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हुए और चुनावी तैयारियों को तेज करने पर जोर दिया गया.