OMG! ढलान पर फंसे नन्हे गजराज तो ढाल बनी मां, दिल को छू लेने वाला वीडियो हुआ वायरल

OMG! ढलान पर फंसे नन्हे गजराज तो ढाल बनी मां, दिल को छू लेने वाला वीडियो हुआ वायरल

मां का दिल हर जगह एक जैसा होता है. अब चाहे वह इंसान की हो या किसी जानवर की. जब बच्चा गिरता है, तो सबसे पहले वही मां होती है जो उसे उठाने दौड़ पड़ती है. इसी बात को साबित करने वाला एक वीडियो लोगों के बीच चर्चा में आया है. जिसमें एक नन्हा हाथी और उसकी मां का स्नेह लोगों का दिल छू रहा है. इस वीडियो को IFS अधिकारी परवीन कासवान ने शेयर किया है और कैप्शन में लिखा कि हर प्रजाति में मां एक जैसी होती है.

यह छोटा-सा वीडियो मां के प्यार और ममता की ऐसी झलक दिखाता है, जिसे देखकर किसी का भी दिल पिघल जाए. वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल के बीचों बीच हाथियों का एक झुंड सड़क की ओर बढ़ रहा होता है. रास्ते में एक ढलान आती है, जो बाकी हाथियों के लिए तो आसान होती है, लेकिन उस छोटे-से बच्चे के लिए यह चढ़ाई किसी पहाड़ से कम नहीं लगती. वह कई बार कोशिश करता है, लेकिन हर बार फिसलकर नीचे गिर जाता है.

मां जैसा दुनिया में कोई नहीं

यह देखकर मां हथिनी तुरंत रुक जाती है. वह पीछे मुड़कर अपने बच्चे के पास आती है और अपनी सूंड़ से उसे ऊपर धकेलने की कोशिश करती है. कभी वह पैरों से सहारा देती है, तो कभी धीरे-धीरे उसे ढलान पार करवाती है. उसके हर हावभाव में चिंता और ममता साफ झलकती है. यह देखकर लगता है जैसे वह कह रही हो कि घबराओ मत, मैं हूं न तुम्हारे साथ.

इतना ही नहीं, पास खड़ा एक और बड़ा हाथी भी यह दृश्य देखता है और मदद के लिए आगे आता है. वह भी अपनी सूंड़ से बच्चे को ऊपर खींचने की कोशिश करता है. कुछ ही देर में दोनों बड़ों की मदद से वह नन्हा हाथी ऊपर चढ़ने में कामयाब हो जाता है. ऊपर पहुंचते ही वह अपनी मां के पास भागकर जाता है और फिर दोनों साथ-साथ सड़क पार कर लेते हैं. यह दृश्य इतना भावनात्मक है कि देखने वाले अनायास ही मुस्कुरा पड़ते हैं.

यहां देखिए वीडियो


वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया, लोगों की प्रतिक्रियाएं उमड़ पड़ीं. इस छोटे-से वीडियो ने लोगों को यह याद दिलाया कि मां का रिश्ता किसी भी भाषा या प्रजाति से बंधा नहीं होता. इंसान, पक्षी या जानवर—हर जगह मां अपने बच्चे के लिए सबसे पहले खड़ी होती है. चाहे हालात कितने भी कठिन क्यों न हों, वह हमेशा अपने बच्चे की सुरक्षा में सबसे आगे रहती है.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit