RSS के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी CJI गवई की मां, खुद बताई वजह

सीजेआई गवई की मां कमलताई गवई ने आरएसएस शताब्दी समारोह में शामिल होने से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य अतिथि बनने का निमंत्रण मिलने के बाद उन पर और उनके दिवंगत पति पर आरोप लगाए गए, जिससे वे आहत हुईं, कमलताई ने स्पष्ट किया कि वे जीवनभर अंबेडकरवादी विचारधारा पर अडिग रहीं और विवाद से बचने के लिए समारोह में न जाने का निर्णय लिया.

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Exit mobile version