UP: मां ने खाया जहर तो 6 साल की बेटी ने 1090 पर किया फोन, कहा- मुझे एंबुलेंस चाहिए, मां ने जहर खा लिया

UP: मां ने खाया जहर तो 6 साल की बेटी ने 1090 पर किया फोन, कहा- मुझे एंबुलेंस चाहिए, मां ने जहर खा लिया

मिर्जापुर जिले की एक छह वर्षीय बेटी ने अपनी मां की जान बचाई है. मां के जहर खाने पर बेटी ने 1090 नंबर पर फोन कर एंबुलेंस मांगी. जानकारी मिलती ही डायल-112 और थाने की पुलिस मौके पहुंची. पुलिस ने देखा तो महिला अचेत अवस्था में पड़ी थी. पुलिस ने महिला को अस्पताल पहुंचाकर जान बचा ली. उसकी छह साल की बेटी ने कहा कि उसने ‘मिशन शक्ति’ के तहत 1090 पर कॉल कर मदद मांगी थी.

1090 पर बेटी ने कॉल किया था

मिर्जापुर जिले में वीमेन पावर लाइन ‘1090’ के चलते एक महिला की जान बच गई. मामला मड़िहान थाना क्षेत्र के तेन्दुइया गोपालपुर गांव का है. गांव की रहने वाली आरती ने घरेलू विवाद के चलते बीते शनिवार की शाम को जहरीला पदार्थ खा लिया था. हालत बिगड़ने पर आरती की छह वर्षीय बेटी शिवानी ने 1090 पर फोन कर दिया और कहा कि मेरी मां जहर खा लिया है मुझे एंबुलेंस चाहिए. जल्दी से भेज दीजिए.

डॉक्टरों ने बचा ली महिला की जान

1090 के तहत जानकारी मिलते ही मड़िहान थाना प्रभारी बालमुकुंद मिश्रा पुलिस बल के साथ और पीआरवी-112 की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गए. महिला को गंभीर हालत में देख आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान पहुंचाया, जहां समय रहते डॉक्टरों ने इलाज कर महिला की जान बच ली. महिला को डिस्चार्ज कर दिया गया है. महिला अपने घर पर सुरक्षित है.

ASP मनीष मिश्रा ने दी जानकारी

वहीं मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) मनीष मिश्रा ने बताया कि एक महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया था. उसकी बेटी ने 1090 पर फोन कर जान बचाने की मदद मांगी थी. बेटी शिवानी के सूझबूझ से महिला की जान बच गई है. बेटी ने बताया कि मिशन शक्ति के तहत 1090 पर कॉल करने की जानकारी को मैं जानती थी, जिसके चलते मैंने फोन किया था. यह मिशन शक्ति अभियान की सफलता है.

(रिपोर्ट- जय प्रकाश सिंह/मिर्जापुर)

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit