
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद की गाड़ी पर अराजक तत्वों ने हमला कर दिया. यह हमला उस वक्त हुआ है जब वह अब्बास बाग की कर्बला में अवैध कब्जों को देखने गए थे. जब वह पहुंचे तो उसी वक्त भड़की भीड़ में से कुछ लोगों ने मौलाना कल्बे की कार पर पथराव कर दिया. इस हमले में मौलाना कल्बे बाल-बाल बचे हैं. पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है. पुलिस ने मामले में जांच शुरू की है.
पूरा मामला थाना ठाकुरगंज छेत्र के अब्बास बाग की कर्बला का है. जब आज शाम को शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जवाद वहां पहुंचे. उन्हें लोगों ने बताया था कि वक्फ की जमीन पर लोग कब्जा कर रहे हैं और अवैध निर्माण भी किए जा रहे हैं. मौलाना कल्बे इन्ही बातों को सुनने के बाद असल स्थिति को देखने के लिए पहुंचे थे.
मौलाना कल्बे जवाद ने बताया कि अब्बास बाग की कर्बला के पीछे वक्फ की जमीन है जो कि 18/62 के नक्शे में दर्ज है. वक्फ बोर्ड में भी दर्ज कराया गया है. पिछले मुतवली ने माफियाओं से मिलकर जमीन कुछ लोगों के कब्जे में दे दी थी. अब वह लोग बीच में निर्माण कर रहे हैं और कोई रोक-टोक नहीं है. करीब 8 महीने पहले भी वह अवैध निर्माण को रोकने गए थे तो उन्होंने हमला कर दिया था.
पुलिस जांच में जुटी
मौलाना कल्बे ने बताया कि उन्होंने उस वक्त भी शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. पुलिस वालों का कहना है कि हम पहचान नहीं कर पा रहे हैं. दोबारा फिर यह मालूम चला कि गरीब झोपड़ी वाले वहां पर बसे हुए हैं. कुछ किराएदार हैं और जबरदस्ती वहां मकान बना रहे हैं. उनको हटाया जा रहा है. जब वहां पर देखने पहुंचे तो गुंडे टाइप के लोग वहां पर खड़े थे और उन्होंने कहा कि वह मौलाना कल्बे को अंदर जाने नहीं देंगे.
जल्द होगी गिरफ्तारी
वहां खड़े लोगों ने मौलाना की गाड़ी पर हमला कर दिया वह वहां से वापस लौट आए. इसके बाद वह दो-चार मौलाना और वकील को लेकर साथ में गए और जब वापस आए तो दोबारा फिर हमला किया. धार्मिक नारे लगाने शुरू किया और यह पूरी कोशिश की कि दंगा हो जाए. मुजम्मिल और पंकज नाम के लोग थे उनके साथ और भी बहुत लोग थे जिनके द्वारा ऐसा किया गया. पुलिस द्वारा कहा जा रहा है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. जो लोग इसमें शामिल हैं उनकी गिरफ्तारी की जाएगी. मौलाना की नाराजगी बढ़ती जा रही है. मौलाना के समर्थकों का कहना है.