उत्तर कश्मीर के सोपोर फल मंडी में आज हजारों की संख्या में फलों के बागवानों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि पिछले कई दिनों से जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद होने के कारण उनकी फलों की खेप रास्ते में ही फंसी हुई है, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है. बागवानों का कहना है कि इस समय सेब और नाशपाती का सीजन चरम पर है, लेकिन लगातार बंद हाईवे की वजह से सैकड़ों ट्रक वहीं खड़े हैं और फल खराब होने लगे हैं. उन्होंने सरकार से अपील की कि तुरंत हाईवे को बहाल किया जाए और ट्रैफिक सुचारू रूप से चलाने की व्यवस्था की जाए, ताकि उनकी बागवानी उपज समय पर बाजारों तक पहुंच सके.