Viral: महाकाल के दरबार में इस मासूम का क्यूट VIDEO देखा? भक्तों को तिलक लगाकर उठा रहा घर की जिम्मेदारी

Viral: महाकाल के दरबार में इस मासूम का क्यूट VIDEO देखा? भक्तों को तिलक लगाकर उठा रहा घर की जिम्मेदारी

आज के समय में जब सोशल मीडिया मनोरंजन का सबसे बड़ा जरिया बन गया है, वहां ऐसे वीडियो हमें भावनात्मक रूप से भी जोड़ते हैं. ये हमें याद दिलाते हैं कि जिन चीज़ों को हम छोटी समझकर अनदेखा कर देते हैं, वही कभी-कभी हमारे दिल को सबसे गहराई तक छू जाती हैं.

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक छोटा-सा प्यारा बच्चा बड़ी मासूमियत के साथ आने वाले श्रद्धालुओं के माथे पर चंदन का तिलक कर रहा है. सबसे खास पल तब आता है, जब वह अपनी मीठी और तुतलाती हुई आवाज में भक्त से कहता है कि बाल तो ऊपर कर लो. बच्चे का यह भोला-भाला अंदाज देखने वालों के चेहरे पर तुरंत मुस्कान ले आता है. साथ ही यह सवाल भी मन में उठता है कि इतनी छोटी उम्र में आखिर इस मासूम को मंदिर के बाहर बैठकर यह सब क्यों करना पड़ रहा है.

लोगों का कहना है कि इस बच्चे की मासूमियत दिल को छू लेने वाली है. उसकी आवाज और उसकी सादगी इतनी प्यारी है कि जो भी यह वीडियो देखता है, वह मुस्कुराए बिना नहीं रह पाता. यही वजह है कि यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाखों व्यूज बटोर चुका है और लगातार शेयर किया जा रहा है. हजारों लोग इस पर अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं.

मासूमियत से बच्चे ने उठाई जिम्मेदारी

किसी ने बच्चे की मासूमियत की तारीफ की, तो किसी ने उसके परिवार की मजबूरी पर सवाल उठाए. बहुत से यूज़र्स ने लिखा कि यह बच्चा भगवान की भक्ति का सच्चा उदाहरण है. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि बच्चों को इस उम्र में खेलने और पढ़ने का अधिकार है, लेकिन जब हालात इंसान को मजबूर कर देते हैं, तो मासूमियत भी जिम्मेदारी का रूप ले लेती है.

सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं से यह साफ है कि इस छोटे से वीडियो ने लोगों के दिलों को गहराई से छुआ है. कोई इसे भावुक कर देने वाला पल मान रहा है, तो कोई इसे समाज की सच्चाई से जोड़कर देख रहा है. कई लोगों ने यह भी लिखा कि बच्चे के चेहरे पर भले ही मासूम मुस्कान है, लेकिन उसके पीछे की कहानी शायद उतनी सरल नहीं होगी.

आध्यात्मिक और मनमोहक होता है माहौल

जो लोग उज्जैन के महाकाल मंदिर के दर्शन करने जाते हैं, वे जानते हैं कि यहां का माहौल बेहद आध्यात्मिक और मनमोहक होता है. भक्त जब मंदिर पहुंचते हैं, तो उनका मन भक्ति और आस्था से भर जाता है. ऐसे में अगर एक मासूम बच्चा उन्हें टीका लगाकर बाल ऊपर कर लो जैसी मीठी बात कह दे, तो यह अनुभव हमेशा के लिए यादगार बन जाता है.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो पर आए कमेंट्स यह भी बताते हैं कि लोग केवल बच्चे की क्यूटनेस से प्रभावित नहीं हुए, बल्कि उसके हालात को लेकर भी सोच में पड़ गए. किसी ने लिखा, काश इस बच्चे को पढ़ाई का मौका मिले, ताकि इसका भविष्य सुरक्षित हो सके.’ तो किसी ने कहा, ‘यह मासूम भगवान महाकाल का सबसे प्यारा सेवक है.’

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit
Scroll to Top