
सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले कई वीडियो ऐसे हैं, जिसे देखकर समझ आचा है कि टैलेंट किसी सीमा का मोहताज नहीं होता. न उम्र मायने रखती है, न जगह और न ही परिस्थितियां. असली मायने रखता है आत्मविश्वास और अपनी कला को दुनिया के सामने लाने का जुनून. यही कारण है कि कुछ लोग कम ही समय में फर्श से सीधा अर्श पर पहुंच जाते हैं. हालांकि कई बार हम लोगों के सामने ऐसे डांस वीडियो आ जाते हैं. जिसे देखकर लोग सोचने पर मजबूर हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच सामने आया है.
वीडियो किसी गांव या छोटे कस्बे के माहौल का लगता है. खुले आंगन में चारों तरफ औरतें बैठी हैं, कहीं बच्चे खेल रहे हैं और बीच में एक लड़का खड़ा होकर गाने पर डांस शुरू करता है. शुरुआत में सबकुछ सामान्य लगता है, मानो वह हल्की-फुल्की मस्ती कर रहा हो. लेकिन जैसे ही म्यूजिक तेज होता है, उसका जोश भी दोगुना हो जाता है. फिर जो नजारा सामने आता है, उसे देखकर वहां मौजूद लोग भी तालियां बजाने से खुद को रोक नहीं पाते.
यहां देखिए वीडियो
लड़के का डांस सिर्फ ठुमकों तक ही सीमित नहीं है. वह हर कदम को चेहरे के एक्सप्रेशन और आंखों के इशारों से ऐसा जोड़ता है कि पूरा परफॉर्मेंस में वो जान फूंक देता है. कभी वह शर्माते हुए लड़की की तरह नजरें झुकाकर अदाएं दिखाता है, तो कभी हाथों के नाजुक मूवमेंट से गाने को और असरदार बना देता है. उसकी एक्टिंग इतनी स्वाभाविक है कि देखने वाले यह सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि क्या सचमुच यह लड़का है या लड़की. यही वजह है कि इंटरनेट पर इस वीडियो की खूब चर्चा हो रही है.
इस वीडियो को देखने से साफ लगता है कि गांव-देहात में भी कितनी छिपी हुई प्रतिभाएं मौजूद हैं. इस क्लिप को इंस्टा पर corporate_vala0001 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. लोग इसे बार-बार देख रहे हैं और अलग-अलग तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि अगर कैप्शन न होता तो यकीनन मैं इसे लड़की समझ बैठता. वहीं दूसरे ने लिखा कि भाई, तुम तो औरों से अच्छा हीरोइन बन जाओगे. कई लोग तो यहां तक लिख रहे हैं कि इस लड़के को फिल्मों या स्टेज शो में मौका मिलना चाहिए क्योंकि इसमें जबरदस्त टैलेंट है.