Viral Video: चालान से बचने के लिए बंदे ने सिर पर पहन ली कढ़ाई, पास खड़े बंदे ने कैमरे में किया रिकॉर्ड

Viral Video: चालान से बचने के लिए बंदे ने सिर पर पहन ली कढ़ाई, पास खड़े बंदे ने कैमरे में किया रिकॉर्ड

अक्सर ऐसा होता है कि जब हम जल्दी-जल्दी घर से निकलते हैं, तो हेलमेट लेना भूल जाते हैं. कई लोग तो जानते-बूझते भी बिना हेलमेट के सड़क पर निकल पड़ते हैं. लेकिन जैसे ही ट्रैफिक पुलिस नजर आती है, तब याद आता है कि गलती हो गई. ऐसे में कई लोग चालान से बचने के लिए बहाने बनाने लगते हैं या फिर पुलिस को देखकर रास्ता बदल लेते हैं. पर कभी-कभी लोग चालान से बचने के लिए ऐसे अजीब तरीके अपनाते हैं कि देखने वाले अपनी हंसी नहीं रोक पाते. ऐसा ही एक मजेदार और हैरान कर देने वाला मामला हाल ही में कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से सामने आया है.

यह घटना रूपेना अगरहारा इलाके के पास की बताई जा रही है, जहां एक व्यक्ति ने ट्रैफिक पुलिस से बचने के लिए सिर पर हेलमेट की जगह रसोई की कढ़ाई पहन ली. जी हां, आपने सही पढ़ा—कढ़ाई! सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि सड़क पर भारी ट्रैफिक जाम लगा हुआ है और उसी जाम में एक बाइक पर दो लोग सवार हैं. लेकिन पीछे बैठा व्यक्ति अपने सिर पर चमचमाती हुई एक स्टील की कढ़ाई लगाए बैठा है, जैसे वह कोई असली हेलमेट हो.

कैसे बचाया अपना चालान?

यह नजारा इतना अनोखा था कि वहां मौजूद लोग खुद को रोक नहीं पाए. कई लोगों ने अपने मोबाइल निकाल लिए और इस दृश्य का वीडियो बना लिया. कुछ ही समय में यह वीडियो सोशल मीडिया पर फैल गया और देखते ही देखते वायरल हो गया. लोग इस पर तरह-तरह की मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. किसी ने लिखा, “जुगाड़ हो तो ऐसा,” तो किसी ने कहा, “देश में टैलेंट की कमी नहीं है.” वहीं कई यूजर्स ने इस घटना को ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पर व्यंग्य के रूप में भी लिया.

वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही बाइक ट्रैफिक में आगे बढ़ती है, लोगों की नजर उस व्यक्ति की ओर खिंच जाती है. उसके सिर पर बंधी कढ़ाई ऐसे फिट है मानो उसने कोई खास डिजाइन का हेलमेट पहना हो. कुछ लोग तो इतना हंसने लगे कि उनके चेहरे पर हैरानी और मुस्कान दोनों झलक रही थी. ट्रैफिक के बीच ऐसी स्थिति देखना किसी कॉमेडी सीन से कम नहीं लगा.

ये देखिए वीडियो

लोगों का कहना है कि चालान से बचने के लिए इंसान क्या-क्या नहीं कर सकता. जहां कुछ लोग पुलिस को देखकर भाग निकलते हैं, वहीं यह व्यक्ति रचनात्मकता की हद पार कर गया. हालांकि मजाक अपनी जगह है, लेकिन इस घटना ने एक गंभीर सवाल भी खड़ा कर दिया है—क्या लोग चालान से बचने के लिए इतनी मेहनत करते हैं, जितनी सुरक्षा के लिए नहीं करते?

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit