Viral Video: दरियाई घोड़े ने शेर को दिखाई उसकी औकात, एक झटके में जंगल के राजा की निकाल दी हेकड़ी

Viral Video: दरियाई घोड़े ने शेर को दिखाई उसकी औकात, एक झटके में जंगल के राजा की निकाल दी हेकड़ी

जंगल के राजा के तौर पर शेर की धाक पूरे संसार में मानी जाती है. ताकत, रुतबा और खौफ—इन तीनों के कारण उसे यह उपाधि मिली है. लेकिन प्रकृति में हर परिस्थिति एक जैसी नहीं होती. जहां जंगल में शेर सबसे ऊपर दिखता है, वहीं पानी के इलाकों में खेल कुछ और ही होता है. हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो ने यही दिखाया है कि शेर भी कुछ स्थितियों में पूरी तरह असहज हो सकता है. इसमें पूरा शेर परिवार एक दरियाई घोड़े को देखते ही जिस तरह पीछे हटता है, वह कई लोगों को हैरान कर देता है.

वीडियो दक्षिण अफ्रीका के कपामा प्राइवेट गेम रिजर्व का बताया जाता है. इसमें देखा जा सकता है कि शेरों का एक समूह नदी किनारे आराम कर रहा है. कुछ शेर पानी पी रहे हैं और बाकी छांव जैसी जगह पर बैठकर सुस्ताते दिखते हैं. माहौल पूरी तरह शांत था, तभी दूर से पानी में हलचल महसूस होती है. शुरू में शेरों को सिर्फ आहट सुनाई देती है, जैसे कोई बड़ा जीव उनकी ओर बढ़ रहा हो. कुछ ही देर में यह साफ हो जाता है कि वह दरियाई घोड़ा है.

दरियाई घोड़े ने दिखाई शेर को उसकी औकात

दरियाई घोड़ा पहले सिर्फ अपना सिर पानी से बाहर निकालकर शेरों को देखता है, मानो वह उनके मूड को परख रहा हो. उसकी चाल धीमी लगती है, लेकिन तनाव हवा में महसूस होने लगता है. शेर सतर्क हो जाते हैं, लेकिन अभी भी अपनी जगह से हटते नहीं. थोड़ी ही देर बाद हिप्पो अचानक पूरी ताकत से पानी से बाहर उभरता है. उसका यह तेज और भारी-भरकम अंदाज शेरों को चौंका देता है.

जैसे ही हिप्पो अपनी पूरी देह के साथ किनारे पर आता है, शेरों में खलबली मच जाती है. कोई एक पल भी गंवाए बिना पूरा परिवार वहां से भाग खड़ा होता है. कुछ शेर पहले पीछे हटते हैं, फिर बाकी उनके पीछे दौड़ पड़ते हैं. दृश्य ऐसा लगता है मानो शेरों की शान कुछ देर के लिए हवा हो गई हो और वे खुद को सुरक्षित करने में ही भलाई समझ रहे हों. दरियाई घोड़ा लगातार उनकी ओर बढ़ता जाता है, हर कदम के साथ वह और डरावना लगता है. उसकी भारी चाल और बड़े जबड़ों की धमक से शेर दूर-दूर तक फैल जाते हैं. अंत में शेरों का झुंड काफी दूरी पर जाकर रुकता है और वीडियो यहीं खत्म हो जाता है.

करीब 27 सेकंड का यह दृश्य Reddit के r/badassanimals पेज पर पोस्ट किया गया. @Prestigious-Wall5616 नाम के यूजर ने इसे दरियाई घोड़े का एक झपट्टा और शेर वहां से भाग गए शीर्षक के साथ साझा किया. पोस्ट पर अब तक हजारों अपवोट्स और कई टिप्पणियां आ चुकी हैं. देखने वालों ने खास तौर पर हिप्पो की ताकत और उसके दबदबे की तारीफ की है.

यहां देखिए वीडियो

One lunge from the hippo and those lions are outta there
byu/Prestigious-Wall5616 inbadassanimals

इस वीडियो ने एक बार फिर यह बात सामने रख दी कि प्रकृति में हर जीव की अपनी खासियत होती है. शेर भले ही अपने क्षेत्र में महारथी हो, लेकिन पानी के आसपास शक्ति-संतुलन बदल जाता है. हिप्पो का स्वभाव और उसकी जबरदस्त ताकत उसे ऐसी जगहों का असल मालिक बना देती है. यही वजह है कि शेर भी उससे उलझने की बजाय रास्ता बदल लेते हैं. यह वीडियो उसी प्राकृतिक नियम को मजेदार ढंग से दिखाता है—हर ताकतवर के सामने कोई न कोई और ताकतवर खड़ा होता ही है.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit