Viral Video: दुल्हन ने स्टेज पर दिखाई अपनी अनोखी कला, अंदाज देख डर गया बेचारा दूल्हा

Viral Video: दुल्हन ने स्टेज पर दिखाई अपनी अनोखी कला, अंदाज देख डर गया बेचारा दूल्हा

आजकल शादियों का रंग-ढंग काफी बदल गया है. पहले जहां सिर्फ रस्में निभाई जाती थीं, वहीं अब सोशल मीडिया पर रील बनाने का क्रेज हर समारोह का अहम हिस्सा बन चुका है. जैसे ही शादी का सीज़न आता है, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर तरह-तरह की मजेदार क्लिप्स छा जाती हैं. कहीं दूल्हे के दोस्त अजीबोगरीब ड्रम लेकर बारात में धमाल मचाते दिखते हैं, तो कहीं वरमाला के समय दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे को चकमा देकर मस्ती करते नजर आते हैं. कई बार तो यह मस्ती इतनी हटकर होती है कि वीडियो देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं.

हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसने लोगों का ध्यान खींच लिया. इस बार मामला थोड़ा अलग है, क्योंकि इसमें दुल्हन ने अपनी शादी को मार्शल आर्ट की क्लास बना दिया. जी हां, इस वीडियो में दुल्हन अपने जूडो-कराटे के हुनर का प्रदर्शन करती हुई दिख रही है. इंस्टाग्राम अकाउंट @cinematographer_mubu पर शेयर किया गया है.

क्या दिखा वीडियो में?

इस वीडियो में दुल्हन स्टेज पर खड़ी है. तभी उसका कोई दोस्त या रिश्तेदार मजाक में उसे हल्का धक्का देकर चिढ़ाने लगता है, मानो रील की शूटिंग चल रही हो. लेकिन दुल्हन भी पीछे हटने वालों में से नहीं निकली. उसने तुरंत कराटे वाला स्टाइल दिखाया, पहले घुटने से वार करने का नाटक किया और फिर पैर फंसाकर उसे जमीन पर गिरा दिया.

इस हरकत को देखकर वहां मौजूद हर कोई हंस पड़ा. दूल्हा एक कोने में खड़ा हाथ जोड़कर हंसी रोकने की कोशिश करता दिखा, जबकि उसके दोस्त और रिश्तेदार जोर-जोर से ठहाके लगाने लगे. दुल्हन के मूव्स देखकर साफ लग रहा था कि वह मार्शल आर्ट में माहिर है और उसने अपने स्किल्स को मजाकिया अंदाज में पेश किया है.

ऐसे हैं लोगों के रिएक्शंस

दिलचस्प बात यह है कि इस वीडियो को अब तक 2 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. बड़ी संख्या में यूज़र्स ने इस पर अपनी-अपनी राय दी. कुछ ने इसे बेहद मज़ेदार बताया, तो कुछ ने हंसी-मजाक के अंदाज़ में चेतावनी भी दे डाली. एक यूज़र ने कमेंट किया कि लगता है दुल्हन अपने ससुराल वालों को पहले ही संकेत दे रही है. वहीं दूसरे ने लिखा कि अब अगला नंबर पति का होगा.

यहां देखिए वीडियो

किसी ने मजeक करते हुए कहा कि दूल्हे को शादी के बाद खास सावधानी बरतनी पड़ेगी. एक अन्य यूज़र ने पूछा कि इस समय पति के दिमाग में क्या चल रहा होगा? तो किसी ने कहा कि दूल्हे के चेहरे पर तो डर साफ नजर आ रहा है.’ सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और लोग अपने-अपने ढंग से मजाक बना रहे हैं.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit
Scroll to Top