Viral Video: पानी में घुसकर चीते ने किया शिकार, जबड़े से खींचकर ऐसे निकाला बाहर

Viral Video: पानी में घुसकर चीते ने किया शिकार, जबड़े से खींचकर ऐसे निकाला बाहर

जंगल की दुनिया हमेशा से रहस्य और रोमांच से भरी रही है. घने पेड़ों, गहरे पानी और घात लगाकर बैठे जंगली शिकारी हर पल जीवन और मौत की लड़ाई को सामने ले आते हैं. यही कारण है कि जब भी किसी जंगली जानवर का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आता है, लोग तुरंत आकर्षित हो जाते हैं. ये वीडियो न सिर्फ हमें जंगली जानवरों की असली ताकत दिखाते हैं बल्कि यह भी बताते हैं कि प्रकृति में जीवित रहने की जंग कितनी कठिन होती है.

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ जिसने लाखों लोगों की धड़कनें तेज कर दीं. इस वीडियो को देखने वाले हर शख्स की आंखों में हैरानी और दिल में डर दोनों ही एक साथ महसूस हुआ. वीडियो में एक चीता नजर आता है. वह ऊंचे पेड़ की शाख पर चुपचाप बैठा है, मानो किसी मौके की तलाश कर रहा हो. उसके नीचे नदी का पानी शांत दिखाई देता है लेकिन उस शांति के भीतर एक बड़ा खतरा छिपा था.

पानी में घुसकर किया मगरमच्छ का मुकाबला

पानी में एक विशाल मगरमच्छ तैर रहा था. आम तौर पर लोग यही मानते हैं कि पानी में मगरमच्छ का कोई मुकाबला नहीं. वह इतना ताकतवर होता है कि आसानी से बड़े से बड़े जानवर को भी अपनी पकड़ में ले लेता है. मगर इस वीडियो में जो हुआ, उसने सभी को चौंका दिया.

कुछ ही पलों बाद चीते ने अचानक से अपनी फुर्ती दिखाई. वह पेड़ से ऐसे कूदा जैसे बिजली गिरती है. पलभर के लिए देखने वालों को यही लगा कि चीते ने शायद बहुत बड़ी गलती कर दी है. पानी में छलांग लगाना तो जैसे मगरमच्छ के मुंह में जाना था. हर किसी को यही उम्मीद थी कि अब चीता मगरमच्छ का शिकार बन जाएगा.

भारी-भरकम मगरमच्छ का किया शिकार

लेकिन नजारा बिल्कुल उल्टा था. जैसे ही चीता पानी में उतरा, उसने पल झपकते ही मगरमच्छ को अपने मजबूत जबड़ों से जकड़ लिया. चीते की पकड़ इतनी ताकतवर थी कि मगरमच्छ छटपटा कर भी खुद को छुड़ा नहीं पाया. धीरे-धीरे चीता उस भारी-भरकम मगरमच्छ को खींचते हुए पानी से बाहर निकल आया. यह नजारा किसी फिल्मी दृश्य से कम नहीं था.

यहां देखिए वीडियो

लोगों के लिए यह दृश्य रोमांचक और डरावना दोनों था. आमतौर पर चीते को लोग तेज और फुर्तीला शिकारी मानते हैं, लेकिन उसे मगरमच्छ जैसे खतरनाक जीव को पछाड़ते देखना एक अलग ही अनुभव था. यही वजह है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया. हर कोई इसे बार-बार देख रहा था और अपनी प्रतिक्रिया दे रहा था.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit
Scroll to Top