Viral Video: पूरी तलने के लिए आंटी ने अपनाया खतरनाक जुगाड़, वीडियो देख दंग रह गए लोग

Viral Video: पूरी तलने के लिए आंटी ने अपनाया खतरनाक जुगाड़, वीडियो देख दंग रह गए लोग

सोशल मीडिया आज की दुनिया में ऐसा मंच बन चुका है, जहां हर दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिल ही जाता है. सुबह उठते ही और रात को सोने से पहले तक, लोग अपने फोन पर तमाम तरह के वीडियो और तस्वीरें स्क्रॉल करते रहते हैं. इनमें से कई पोस्ट ऐसे होते हैं जो लोगों का दिल जीत लेते हैं, तो कुछ हैरान कर देने वाले भी साबित होते हैं. इन्हीं में से एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला ऐसी तरकीब अपनाती दिखती हैं, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया.

आपने लोगों को रोटी या पूरी बेलते तो बहुत देखा होगा, लेकिन किसी को लैपटॉप का इस्तेमाल करते शायद ही देखा हो. जी हां, इस वायरल वीडियो में एक आंटी जी लैपटॉप को बेलन और चौकी की तरह इस्तेमाल करती दिखती हैं. वीडियो की शुरुआत में नजर आता है कि महिला आटे की छोटी-छोटी गोलियां बनाती हैं. सामान्य तौर पर इन्हें बेलन से बेलकर पूरी बनाई जाती है. लेकिन इस महिला ने जो किया, उसने हर किसी का ध्यान खींच लिया. वह उन गोलियों को अपने लैपटॉप की स्क्रीन और की-बोर्ड के बीच रख देती हैं और फिर धीरे-धीरे लैपटॉप को बंद कर देती हैं. जैसे ही वह इसे दबाती हैं, पूरी चपटी हो जाती है. यह नजारा देखने वालों को हैरान भी करता है और हंसी भी दिला देता है.

पूरी बेलने का अनोखा तरीका

इसके बाद महिला सिर्फ यहीं नहीं रुकतीं. वह लैपटॉप से बेलने के बाद उन पूरियों को तेल में तलती भी नजर आती हैं. सुनने में यह जितना अजीब लग रहा है, देखने में उतना ही मजेदार है. शायद यही वजह है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोगों को उनका यह अनोखा तरीका काफी मनोरंजक लग रहा है.

सोशल मीडिया की खासियत ही यही है कि यहां साधारण से साधारण चीज़ भी असाधारण बन जाती है. रोजमर्रा की जिंदगी में हम जिन चीज़ों का इस्तेमाल एक ही उद्देश्य से करते हैं, कभी-कभी लोग उन्हीं का अलग तरह से प्रयोग कर देते हैं. यह वीडियो उसी का एक उदाहरण है. लैपटॉप जिसे लोग काम, पढ़ाई या मनोरंजन के लिए इस्तेमाल करते हैं, उसे पूरी बेलने के लिए देखना लोगों के लिए वाकई अचंभे की बात है.

लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी खूब आ रही हैं. कोई इसे जुगाड़ की मिसाल बता रहा है, तो कोई मजाकिया अंदाज में लिख रहा है कि अब लैपटॉप के इतने फायदे हैं, इसका अंदाजा पहले क्यों नहीं हुआ. कुछ लोगों ने मजे लेते हुए यह भी लिखा कि अगर ऑफिस का लैपटॉप पुराना हो जाए तो अब उसे किचन में इस्तेमाल किया जा सकता है. वहीं कई यूजर्स ने मजाक करते हुए कहा कि अगली बार जब लैपटॉप गर्म हो, तो उसमें पूरी तलने का प्रयोग भी किया जा सकता है.

इस तरह के कंटेंट सोशल मीडिया पर इसलिए ज्यादा पसंद किए जाते हैं क्योंकि इनमें हल्कापन और हंसी-मजाक होता है. लोग अपनी व्यस्त जिंदगी में कुछ पल हंसना चाहते हैं और ऐसे वीडियो उनके दिन को हल्का बना देते हैं. यही कारण है कि कभी किसी बच्चे का मासूम वीडियो, तो कभी किसी बुजुर्ग का डांस या कोई नया जुगाड़ तेजी से वायरल हो जाता है.

यहां देखिए वीडियो

हालांकि, यह कहना जरूरी है कि ऐसे प्रयोगों को घर पर दोहराना समझदारी नहीं होगी. लैपटॉप एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है और उस पर इस तरह का दबाव डालना या उसे खाने-पीने की चीजों के संपर्क में लाना नुकसानदेह हो सकता है. यह वीडियो सिर्फ मनोरंजन के उद्देश्य से देखा जाना चाहिए.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit
Scroll to Top