आमतौर पर हम बैलगाड़ी या बुग्गी का इस्तेमाल एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए किया जाता था, लेकिन इस बार लोगों ने कुछ ऐसा कर दिखाया कि देखने वाले हैरान रह गए. वीडियो की शुरुआत में दिखाई देता है कि बुग्गी पर करीब पांच से छह लोग सवार हैं. सभी बेहद खुश नजर आ रहे हैं और माहौल पूरी तरह जोश से भरा हुआ है. तभी उनमें से एक शख्स जोर-जोर से चिल्लाने लगता है, बोल गंगे माई की जय! उसकी आवाज सुनते ही भैंसा मानो रॉकेट की तरह दौड़ पड़ता है. सड़क पर उसकी रफ्तार देखकर किसी को भी यकीन नहीं होता कि एक भैंसा इतनी तेज दौड़ सकता है.
कुछ ही सेकंड में बुग्गी हवा से बातें करने लगती है. पास से गुजर रही मोटरसाइकिलें भी पीछे छूट जाती हैं. वीडियो देखने वाले लोगों को ऐसा लग रहा था मानो कोई देहाती रेस शुरू हो गई हो. भैंसे की गति देखकर वहां मौजूद लोग उत्साहित हो जाते हैं, और बुग्गी पर बैठे लोग खुशी से चिल्ला उठते हैं. लेकिन जो आगे होता है, वो सबके होश उड़ा देता है.
अचानकर बिगड़ा बैलेंस
अचानक भैंसा दिशा बदल देता है और सड़क के दूसरे किनारे की ओर मुड़ जाता है. उसकी इस अप्रत्याशित चाल से बुग्गी का संतुलन बिगड़ जाता है. तेज रफ्तार में चल रही बुग्गी का पिछला पहिया डिवाइडर से जा टकराता है. टक्कर इतनी जोरदार होती है कि बुग्गी में बैठे सभी लोग एक-एक करके नीचे गिर पड़ते हैं. कोई सड़क पर लुढ़कता है, तो कोई धूल में जा गिरता है. वहीं, भैंसा बुग्गी से छूटकर आगे की ओर भाग जाता है, जैसे कुछ हुआ ही न हो.
कुछ पल के लिए सड़क पर अफरा-तफरी मच जाती है. आसपास मौजूद लोग पहले तो डर जाते हैं, उन्हें लगता है कि कोई बड़ी दुर्घटना हो गई है. लेकिन जब सब उठकर हंसने लगते हैं और यह पता चलता है कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई, तो माहौल एकदम बदल जाता है. डर की जगह अब हंसी ने ले ली थी. वहां खड़े लोग इस नजारे को देखकर ठहाके लगाने लगते हैं.
वायरल हुआ वीडियो
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड हुआ, यह देखते ही देखते वायरल हो गया. कुछ ही घंटों में हजारों लोगों ने इसे शेयर किया और लाखों ने देखा. हर कोई इस अनोखे करतब पर अपनी राय दे रहा है. किसी ने मजाक में लिखा कि भैंसा तो बैलों से भी तेज निकला!…तो किसी ने कमेंट किया कि यह तो देसी फॉर्मूला वन रेस है!
कई यूजर्स ने भैंसे की ताकत और उसकी स्पीड पर चुटकी ली. एक शख्स ने लिखा कि भैंसे ने दिखा दिया कि देसी जानवरों में भी रॉकेट इंजन होता है. वहीं, कुछ लोगों ने वीडियो को देखकर कहा कि भैंसा तो चला फुल स्पीड में, लेकिन सवारियां रह गईं बीच में.
यहां देखिए वीडियो
बोल गंगे माई की जय
भैंसा भी जोश में आ गया जयकारा सुनकर
बताइए फिर किसकी ग़लती है यहां ??? pic.twitter.com/gQWjUBhW8W
— पूजा (@poojaofficial5) October 11, 2025
वीडियो की मजेदार बात यह भी है कि पूरी घटना के दौरान किसी को गंभीर चोट नहीं लगी. वरना इतनी रफ्तार में हुई टक्कर किसी बड़े हादसे में भी बदल सकती थी. यह देखकर कई लोगों ने सलाह दी कि ऐसे स्टंट से बचना चाहिए, क्योंकि यह जानवर और इंसान दोनों के लिए खतरनाक हो सकता है.