जिम में होने वाले हादसों के ढेरों वीडियो आपने अक्सर सोशल मीडिया पर देखे होंगे. कुछ तो इतने खतरनाक होते हैं कि उन्हें देखकर लोग जिम में कदम रखने से पहले ही सोचने पर मजबूर हो जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है, जिसने कई लोगों को हैरान कर दिया. इस वीडियो में एक युवती भारी वजन वाला बारबेल उठाने की कोशिश करती है, लेकिन कुछ ही सेकंड में ऐसा हादसा हो जाता है जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी.
वीडियो की शुरुआत में साफ दिखाई देता है कि जिम में कई लोग अलग-अलग एक्सरसाइज कर रहे हैं. माहौल बिल्कुल सामान्य लगता है. तभी फ्रेम में एक लड़की आती है जो भारी लोडेड बारबेल को उठाने की तैयारी में दिखाई देती है. वह पूरा ध्यान लगाकर बारबेल को पकड़ती है और इसे ऊपर खींचने की कोशिश करती है. शुरू में लगा कि वह वजन को संभाल लेगी, लेकिन कुछ ही पल में स्थिति बिगड़ने लगती है.
बैलेंस ने बिगड़ा पूरा खेल
जैसे ही वह बारबेल को उठाती है, उसे बैलेंस बनाने में परेशानी होने लगती है. वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि उसका शरीर वजन के दबाव से अस्थिर होने लगता है. वह संभलने की पूरी कोशिश करती है, लेकिन तभी अचानक बारबेल उसके हाथों से फिसल जाता है और जोर से उसकी गर्दन पर आ गिरता है. इतनी भारी वज़नदार रॉड सीधे गर्दन पर गिरने से लड़की तुरंत ज़मीन पर गिर जाती है. गिरते ही उसके शरीर में कोई हरकत नहीं दिखती, जिससे यह समझ आता है कि वह बेहोश हो चुकी है.
यह दृश्य देखते ही जिम में मौजूद अन्य लोग घबराकर उसकी ओर दौड़ पड़ते हैं. कुछ लोग उसे उठाने की कोशिश करते हैं, तो कुछ आसपास खड़े लोग मदद के लिए आवाज़ लगाते हैं. सभी के चेहरों पर डर साफ देखा जा सकता है क्योंकि हादसा बेहद गंभीर दिखाई पड़ता है. जिस तरह से बारबेल उसकी गर्दन पर गिरा, उसे देखकर किसी को भी अंदाजा हो जाएगा कि चोट मामूली नहीं हो सकती.
यहां देखिए वीडियो
— Wild CCTV (@wildcctv) November 17, 2025
वीडियो के आगे दिखाया गया है कि कुछ लोग उसे सहारा देने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह बिल्कुल भी होश में नहीं आती. ऐसा लगता है जैसे उसे गहरी चोट लगी हो. कई लोग उसे पानी देने की कोशिश करते हैं, जबकि कुछ उसके शरीर को संभालते हुए उसके होश में आने का इंतजार करते दिखते हैं. जिम के सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई और यह फुटेज ही अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
