Viral Video: रास्ते में बाइक का टायर हुआ पंचर तो लड़के बैठाया ये जुगाड़, बिना पंप के भर दी हवा

Viral Video: रास्ते में बाइक का टायर हुआ पंचर तो लड़के बैठाया ये जुगाड़, बिना पंप के भर दी हवा

सोशल मीडिया की दुनिया में ऐसे वीडियोज़ सिर्फ मनोरंजन का साधन ही नहीं होते, बल्कि कई बार लोगों को सिखा भी जाते हैं कि इंसान की सोच कितनी गहरी हो सकती है. यही कारण है कि जब भी भारत का कोई जुगाड़ू तरीका सामने आता है, तो लोग न सिर्फ उसे शेयर करते हैं बल्कि उस पर गर्व भी महसूस करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है, जहां एक बंदे ने बिना पंप के ही स्कूटी में हवा भरकर लोगों को हैरान कर दिया.

वीडियो में दिखाया गया है कि व्यक्ति किसी गैरेज या पेट्रोल पंप पर नहीं है, बल्कि सड़क किनारे ही अपनी बाइक का टायर ठीक कर रहा है. आमतौर पर टायर में हवा भरने के लिए हम पंप या फिर सर्विस स्टेशन का सहारा लेते हैं, लेकिन इस आदमी ने इसके लिए बाइक के साइलेंसर का इस्तेमाल कर लिया. सुनने में अजीब लगता है, मगर वीडियो देखकर साफ हो जाता है कि उसने यह काम बड़ी आसानी से कर लिया.

दरअसल, वीडियो में वह सबसे पहले एक रबड़ की पाइप का एक सिरा बाइक के साइलेंसर से जोड़ता है और दूसरा सिरा सीधे टायर के वाल्व में लगा देता है. इसके बाद जैसे ही वह बाइक स्टार्ट करता है और एक्सीलेटर देता है, साइलेंसर से निकलने वाला धुआं और प्रेशर टायर के अंदर जाने लगता है. देखने वालों के लिए यह नज़ारा किसी जादू से कम नहीं था.

यहां देखिए वीडियो

हालांकि, हर कोई इस तकनीक को कामयाब मानने को तैयार नहीं है. कुछ लोगों का कहना है कि साइलेंसर का धुआं टायर में हवा की तरह काम नहीं कर सकता और यह ज्यादा देर तक असरदार भी नहीं रहेगा. कई लोग इस पर वैज्ञानिक दृष्टिकोण से सवाल उठा रहे हैं कि इसमें सही मायनों में प्रेशर बनता भी है या नहीं, लेकिन इन सब चर्चाओं के बीच एक बात तय है कि भारतीय जुगाड़ की सोच दुनिया भर में चर्चित है और लोग उसकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाते. इस वीडियो को एक्स (पहले ट्विटर) पर @I_Am_AmeerAbbas नामक यूजर ने शेयर किया है.

इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. एक यूजर ने लिखा कि भारतीय दिमाग का कोई मुकाबला नहीं. वहीं दूसरे ने लिखा कि मुसीबत में यही आइडिया काम आएगा. एक अन्य ने लिखा कि ये तरीका इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit
Scroll to Top