Viral Video: रील बनाने के चक्कर में लड़की की बन गई रेल, कैमरे में वीडियो की जगह रिकॉर्ड हुआ ऐसा सीन

Viral Video: रील बनाने के चक्कर में लड़की की बन गई रेल, कैमरे में वीडियो की जगह रिकॉर्ड हुआ ऐसा सीन

ये कहानी उन अनगिनत कोशिशों में से एक है जो लोग सोशल मीडिया पर छा जाने के लिए करते हैं. परफेक्ट रील बनाने की चाह में कोई पोज ठीक करता है, तो कोई कैमरे का सही ऐंगल ढूंढता है. दिन भर की मेहनत सिर्फ कुछ सेकंड के वीडियो के लिए. इसी कोशिश के बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसने लोगों को हंसते हंसते लोटपोट कर दिया. इसमें एक लड़की अपनी ड्रीम रील शूट करने निकलती है, लेकिन जो होता है वह किसी मजाकिया फिल्म का सीन लगने लगता है.

वीडियो की शुरुआत बहुत सामान्य से होती है. लड़की प्यार से कैमरा जमीन पर रखती है. अपने बैग साइड में करती है. चेहरे पर हल्की मुस्कान और दिमाग में स्लो मोशन एंट्री की तैयारी. वह पीछे की ओर मुड़कर फ्रेम से बाहर जाती है और फिर बड़े सुकून से वापसी का अंदाज बनाते हुए कैमरे की तरफ चलने लगती है. आसपास का माहौल इतना खूबसूरत है कि कोई भी सोचेगा कि रील तो शानदार बनेगी. ऊपर साफ नीला आसमान. सामने हरियाली वाला पार्क. पीछे परिवार वाले लोग आराम से घूम रहे हैं. सबकुछ ठीक और शांत लगता है.

कैसे हुआ ये हादसा?

लेकिन शायद किस्मत ने उस दिन किसी और प्लॉट का इंतजाम किया था. लड़की जैसे ही कैमरे के फ्रेम में एंट्री करती है, उसके पीछे चल रही एक छोटी बच्ची अचानक फिसल जाती है. ऐसा लगता है जैसे किसी ने वीडियो को धीमा कर दिया हो. बच्ची धीरे से पीछे की ओर गिरती है और आवाज भी ठीक से सुनाई नहीं देती. लड़की को गिरने का पता चलता इससे पहले ही बच्ची जमीन पर बैठ जाती है और कुछ पल बाद रोना शुरू कर देती है. लड़की पलटकर देखती ही है कि तभी खुद भी किसी चीज में फंसकर जोर से गिर पड़ती है.

देखते ही देखते पूरा माहौल बदल जाता है. जहां कुछ सेकंड पहले लड़की की स्लो मोशन एंट्री का सपना था, वहीं अब अफरा तफरी मच जाती है. परिवार के लोग दौड़कर आते हैं. कोई बच्ची को उठाता है. कोई लड़की को संभालता है. वहीं किसी के हाथ में पकड़े बैग गिरने से बचते बचते रह जाते हैं. यह सब इतना अचानक होता है कि हंसी रोकना मुश्किल हो जाता है. कोई भी सोच नहीं सकता था कि एक सीधी सादी रील बनाने की कोशिश इस तरह मजेदार गड़बड़ी में बदल जाएगी.

बच्ची को चोट तो मामूली लगती है, लेकिन डर के कारण वह जोर से रोने लगती है. लड़की के चेहरे पर निराशा साफ दिखती है. उसको समझ आ जाता है कि रील बनाने का मूड अब वापस नहीं रहने वाला. वह कैमरे की तरफ देखती है जैसे खुद से पूछ रही हो कि आखिर यह सब हुआ कैसे. शायद यही वजह है कि लोग इस वीडियो पर इतना मजाकिया रिएक्शन दे रहे हैं. क्योंकि रील बनने से ज्यादा जो कहानी बनी वह कई गुना दिलचस्प है.

यहां देखिए वीडियो

Instagram पर यह पोस्ट देखें

Hafsah (@vibesshain) द्वारा साझा की गई पोस्ट

वीडियो को इंस्टाग्राम पर vibesshain नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. देखते ही देखते यह लाखों लोगों तक पहुंच गया. लोग इसे लाइक कर रहे हैं और कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. किसी ने लिखा कि हमला अचानक हुआ था भाई. किसी ने मजे लेते हुए कहा कि बेचारी रील बनाने निकली थी और खुद ही गड़बड़ में फंस गई. एक और यूजर ने हंसते हुए लिखा कि बच्ची रो रही है और बहन को रील की चिंता थी.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit