Viral Video: रील बना रही लड़की का बंदर ने बनाया रेल, अचानक हुए हमले से एकदम डर गई दीदी

Viral Video: रील बना रही लड़की का बंदर ने बनाया रेल, अचानक हुए हमले से एकदम डर गई दीदी

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो घूम रहा है जिसे देखते ही लोग चौंक भी रहे हैं और हंस भी पड़ते हैं. वीडियो में एक लड़की पेड़ की डाल पर आराम से लेटी दिखाई देती है. वह कैमरे की ओर मुस्कुराते हुए रील बना रही होती है. माहौल बिल्कुल सामान्य लगता है, लेकिन कुछ ही सेकंड बाद ऐसा कुछ होता है जिसकी किसी को उम्मीद नहीं होती. ऊपर से एक छोटा बंदर अचानक तेज रफ्तार से नीचे आता है और सीधे लड़की के पेट पर कूदकर बैठ जाता है.

यह सब इतना अचानक होता है कि लड़की घबरा उठती है. उसकी मुस्कान एकदम गायब हो जाती है और वह जोर से चिल्लाते हुए तुरंत नीचे कूद जाती है. वीडियो में साफ दिखता है कि वह शायद किसी मशहूर टूरिस्ट स्पॉट पर गाना चलाकर रील रिकॉर्ड कर रही थी. आसपास भीड़ तो ज्यादा नहीं दिखती, लेकिन माहौल ऐसा लगता है जैसे वह अपने परिवार के साथ घूमने आई हो. बंदर को आते हुए शायद उसने देखा भी नहीं, इसी वजह से उसकी प्रतिक्रिया इतनी तेज और घबराई हुई थी.

अचानक बंदर ने किया हमला

जैसे ही वह चीखते हुए अपने परिवार वालों की तरफ भागती है, वहां मौजूद लोग पहले तो घबरा जाते हैं, लेकिन अगले ही पल हंस पड़ते हैं. उनके चेहरे से लगता है कि उन्हें स्थिति काफी मजेदार लगी. उन्हें शायद यह भी अजीब लगा कि लड़की रील बनाने में इतनी डूबी हुई थी कि उसे आस-पास क्या चल रहा है, इसका पता ही नहीं चला. बंदर के कूदते ही उसका हाथ पैर फुल जाना किसी भी इंसान की सामान्य प्रतिक्रिया होती, लेकिन यह सब इतना फुर्ती से हुआ कि देखने वाले भी एक पल को सहम गए.

वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट होते ही तेज़ी से फैल गया. कुछ ही घंटों में इसे लाखों व्यूज मिल गए. लोगों की प्रतिक्रियाएं भी मजेदार हैं. किसी ने मजाक में लिखा कि बंदर ने तो पूरी शूटिंग का माहौल ही बिगाड़ दिया. एक यूजर ने टिप्पणी की कि रील का शौक कभी कभी ऐसे हालात भी पैदा कर देता है जहां इंसान को खतरा समझ में ही नहीं आता. कई लोग लड़की को सावधानी बरतने की सलाह देते दिखे. उन्होंने कहा कि ऐसे जगहों पर जानवरों से दूरी रखना अच्छा होता है क्योंकि उनका व्यवहार अनुमान से बाहर हो सकता है.

यहां देखिए वीडियो

Instagram पर यह पोस्ट देखें

Sai Naidu G (@sainaidug) द्वारा साझा की गई पोस्ट

यह वीडियो लोगों का ध्यान इसलिए खींच रहा है क्योंकि इसमें मनोरंजन के साथ साथ एक सीख भी छिपी हुई है. आजकल छोटे बड़े सभी लोग सोशल मीडिया पर रील बनाने में इतने रम जाते हैं कि आसपास की परिस्थितियां अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं. खासकर टूरिस्ट प्लेस पर जहां जंगली या खुले घूमने वाले जानवर होते हैं, वहां थोड़ी सी लापरवाही कभी कभी मुश्किल खड़ी कर सकती है. लड़की के साथ भी यही हुआ. वह अपनी रील में पूरी तरह खोई हुई थी और बंदर को आते हुए उसने नोटिस भी नहीं किया.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit