Viral Video: लकड़ी के तने से बंदे ने बनाई यूनिक बाइक, मॉडल देख उड़ जाएंगे इंजीनियर के होश

सोशल मीडिया पर हर दिन लाखों वीडियो अपलोड होते रहते हैं. जिन्हें देखने के बाद लोगों का अच्छा-खासा मनोरंजन होता है. वहीं कई बार हम लोगों को ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जो दिखने में काफी ज्यादा अजीब होते हैं और उन्हें देखने के बाद लोगों को हैरानी होती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जिसमें एक शख्स ने अपनी क्रिएटिविटी से ऐसी अनोखी बाइक तैयार कर दी कि देखने वाले दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे.

आमतौर पर आपने सड़कों पर या इंटरनेट पर तरह-तरह की मोटरसाइकिलें देखी होंगी. किसी का डिजाइन शानदार होता है, किसी की रफ्तार हैरान कर देती है तो कोई स्टाइलिश लुक के कारण लोगों का ध्यान खींच लेती है, लेकिन इन दिनों जो बाइक सामने आई है उसने सबको हैरान कर दिया है. इस बाइक इस समय वायरल वीडियो में नजर आ रही है, उसे न तो आप खरीद सकते हैं और न ही बाज़ार में ढूंढ पाएंगे. हाँ, जिसने इसे बनाया है उसकी कल्पना शक्ति और मेहनत को देखकर तारीफ किए बिना कोई रह नहीं सकता.

कैसे बनी ये अनोखी बाइक

वीडियो में दिखाया गया है कि एक युवक ने साधारण बाइक बनाने के लिए पेड़ के तने का सहारा लिया. उसने पेड़ के जिस हिस्से का इस्तेमाल किया, वह V आकार का था. इसी V शेप में उसने आगे और पीछे दोनों पहिये फिट कर दिए. फिर उस पर मोटर लगाई और सामने हैंडल जोड़ दिया.

परिणाम यह निकला कि वही पेड़ का तना एक चलती-फिरती बाइक में बदल गई. हैरानी की बात यह है कि यह बाइक सिर्फ दिखाने के लिए नहीं बनाई गई थी, बल्कि वह शख्स उसे सड़क पर चला भी रहा है और बिल्कुल मजे से सफर करता हुआ नजर आता है.

लोगों के लिए यह नजारा किसी फिल्मी दृश्य से कम नहीं लगा. आमतौर पर बाइक बनाने के लिए मेटल, फाइबर या अन्य आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है. आज के समय में जब तकनीक दिन-प्रतिदिन नई ऊंचाइयां छू रही है, तब भी ऐसे देसी प्रयोग लोगों को अलग तरह की खुशी देते हैं.

यहां देखिए वीडियो

यह वीडियो न केवल मनोरंजन करता है बल्कि प्रेरणा भी देता है कि अगर आप चाहे तो सीमित साधनों के बावजूद भी कुछ ऐसा कर सकते हैं, जो लाखों लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच ले. इस वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर @r1hman नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जो लोगों के बीच आते ही छा गया.

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Exit mobile version