Viral Video: वेस्टर्न ड्रेस पहनकर गरबा खेलने पहुंची महिला, लोगों ने जमकर किया ट्रोल

Viral Video: वेस्टर्न ड्रेस पहनकर गरबा खेलने पहुंची महिला, लोगों ने जमकर किया ट्रोल

नवरात्रि का पर्व हमारी आस्था और परंपरा का प्रतीक है. गरबा और डांडिया इस पर्व की शान हैं, जो लोगों को एक साथ जोड़ते हैं और सामूहिक आनंद का अवसर देते हैं.इस दौरान जगह-जगह पांडाल सजते हैं, डांडिया नाइट्स आयोजित होती हैं और गरबा की धुनों पर लोग झूम उठते हैं. गुजरात से शुरू हुआ यह पारंपरिक नृत्य अब देश-विदेश तक फैल चुका है. नवरात्रि के अवसर पर रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधान पहनकर लोग डांडिया और गरबा खेलते हैं, जिसे धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन माना जाता है. हालांकि इन दिनों जो वीडियो सामने आया है…वो थोड़ा अलग है.

वीडियो में एक महिला का गरबा नृत्य करते हुए वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ, लेकिन इस वीडियो की चर्चा गरबा के अंदाज से ज्यादा उसकी पोशाक को लेकर हो रही है. वीडियो में एक युवती गरबा नाइट में शामिल होकर नृत्य करती दिखाई दे रही है. उसने काले रंग की वेस्टर्न ड्रेस पहन रखी है, जो स्लीवलेस है. हालांकि इस दौरान वो पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ गरबा की धुनों पर थिरक रही है. उसका डांस इतना जबरदस्त है कि कैमरे में वो बार-बार कैद हो जाती है.

क्यों ट्रोल हुई महिला

अब जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, कई लोगों ने सोशल मीडिया पर महिला को निशाने पर ले लिया. लोगों ने लिखा कि गरबा और डांडिया जैसे धार्मिक आयोजनों में पारंपरिक परिधान पहनना ज़रूरी होता है. उनका मानना है कि वेस्टर्न कपड़ों में इस तरह शामिल होना संस्कृति और परंपरा का अपमान है. इंटरनेट की दुनिया में हर मुद्दा बहुत तेजी से तूल पकड़ लेता है.

यहां देखिए वीडियो

इसी तरह इस वीडियो पर भी ढेरों कमेंट्स आने लगे. कुछ यूज़र्स ने महिला के डांस और आत्मविश्वास की तारीफ की, तो अधिकतर लोगों ने उसे संस्कार और मर्यादा की दुहाई देते हुए आलोचना का शिकार बनाया. किसी ने लिखा कि नवरात्रि केवल मनोरंजन का उत्सव नहीं है बल्कि धार्मिक महत्व से जुड़ा पर्व है. इस वजह से इसमें परिधान और व्यवहार भी उसी अनुसार होना चाहिए. वहीं कई अन्य लोगों का कहना था कि किसी की व्यक्तिगत पसंद को लेकर इतनी आपत्ति करना ठीक नहीं है.

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है. टीवी 9 भारतवर्ष इसमें किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit
Scroll to Top