Viral Video: शेरनी के थप्पड़ से हिल गया शेर, अंत में जंगल के राजा की हालत देख खूब हंसेंगे आप

Viral Video: शेरनी के थप्पड़ से हिल गया शेर, अंत में जंगल के राजा की हालत देख खूब हंसेंगे आप

इस दुनिया में इंसान हो या कोई भी जीव, ममता जैसी ताकत और कहीं नहीं मिलती. मां का अपने बच्चे के लिए प्यार और सुरक्षा का भाव किसी भी नियम से ऊपर होता है. इसे न अहंकार रोक सकता है न कोई शक्ति. जंगल में सदियों से शेर को राजा माना जाता है, लेकिन उसी जंगल में एकमात्र जीव है जो उसकी दहाड़ से नहीं घबराती. वह है शेरनी. कई बार वही राजा को उसी के सामने सबक सिखा देती है. इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इसी सच्चाई को बहुत खूबसूरती से दिखाता है. इसे देखकर हर किसी का दिन बन गया है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यह वीडियो तेजी से फैल रहा है और देखते ही देखते लाखों व्यूज हासिल कर चुका है. बताया जा रहा है कि यह किसी जंगल में शूट किया गया है. वीडियो में शेर और शेरनी के बीच एक ऐसा क्षण कैद है जो मजेदार भी है और बेहद मानवीय भी लगता है. लोग इसे प्यार से ममता का थप्पड़ जैसे नाम दे रहे हैं. कई यूजर शेरनी को शेर की घरवाली तक कह रहे हैं.

जंगल का मजेदार वीडियो

वीडियो की शुरुआत शांत जंगल के एक हिस्से से होती है. एक बड़ा नर शेर आराम से बैठा है और उसके पास उसकी शेरनी भी सुकून से लेटी है. तभी कहीं से उनका छोटा और चंचल शावक अपने पिता के पास आ जाता है. जैसे ही वह करीब आता है, उसकी शरारतें शुरू हो जाती हैं. वह कभी अपने पिता की अयाल को पकड़ने की कोशिश करता है, कभी उछलता है, तो कभी पंजों से उन्हें छूकर खेलने का संकेत देता है. उसकी मासूमियत देखकर किसी का भी मन पिघल जाए.

शुरू में शेर शांत रहता है. वह कुछ देर तक अपने नटखट बच्चे की हरकतें झेलता है. शावक को शायद यह लगता है कि पिता उसके साथ खेलने को तैयार हैं. लेकिन शायद शेर का मूड अच्छा नहीं था या उसे आराम में खलल पसंद नहीं आया. जैसे-जैसे बच्चे की शरारतें बढ़ती गईं, शेर धीरे धीरे चिढ़ने लगा.

वीडियो में अचानक एक पल आता है जब शेर शावक पर हल्का गुर्राता है. इसके बाद वह अपने भारी पंजे से बच्चे को हल्के झटके या थपकी जैसी मार देकर किनारे कर देता है. चोट नहीं लगी लेकिन यह व्यवहार उसके चिड़चिड़ेपन का नतीजा था. शावक डर जाता है और कुछ कदम पीछे हटकर बैठ जाता है.

खास है ये वीडियो

Instagram पर यह पोस्ट देखें

Sad Cat TV (@sadcattv) द्वारा साझा की गई पोस्ट

लेकिन इसके बाद जो होता है, वह इस पूरे वीडियो को खास बना देता है. जैसे ही शेरनी यह सब देखती है, उसका मातृत्व जाग उठता है. एक मां के अंदर पल भर में आक्रोश आ जाता है. कोई उसके बच्चे को ऐसे नहीं डरा सकता, चाहे सामने कौन ही क्यों न हो.

शेरनी बिना एक सेकंड गंवाए उठती है और सीधे शेर की तरफ बढ़ती है. उसकी चाल और आंखों की प्रतिक्रिया यह साफ बता रही थी कि वह अपने बच्चे के साथ हुई इस हरकत को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी. वह पहले शेर को कठोर नजरों से देखती है, जैसे उसे चेतावनी देती हो कि उसकी हद पार हो चुकी है. फिर अचानक, पूरे अधिकार और आत्मविश्वास से शेरनी शेर के चेहरे पर एक जोरदार थप्पड़ जड़ देती है.

यह दृश्य देखकर कोई भी हैरान रह जाए. जंगल का राजा कुछ पल के लिए बिल्कुल असहाय दिखता है. थप्पड़ खाने के बाद वह गर्दन झुकाकर ऐसे बैठ जाता है जैसे किसी शिक्षक ने अपने छात्र को डांट दिया हो. उसका पूरा रौब पल भर के लिए गायब हो जाता है.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit