Waqf Act SC Order Details: वक्‍फ पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, कौन जीता कौन हारा?

Waqf Act SC Order Details: वक्‍फ एक्‍ट पर सुप्रीम कोर्ट का अंतरिम आदेश आया तो याच‍िका लेकर पहुंचे तमाम मुस्‍ल‍िम संगठन खुश हो गए. क्‍योंक‍ि इसमें तीन प्रावधानों पर रोक लगाने की बात कही गई थी. मगर जब कोर्ट का पूरा आदेश आया तो उनकी खुशी काफूर हो गई. क्‍योंक‍ि इसमें कई ऐसी बातें हैं, जो साफ कहती हैं क‍ि सरकार जो चाहती थी, वही होने जा रहा है. इस वीडियो से आप भी पूरी तरह समझ जाएंगे.

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Exit mobile version