अब घर लाने पर कभी नहीं सूखेगा नर्सरी का पौधा, ये है वजह, देखें वीडियो

अक्सर लोग जब नर्सरी से फल फूल के पौधे खरीद कर अपने घर ले जाते हैं तो वह पौधा लगाते ही कुछ दिनों के बाद सुख कर मर जाता है.दरअसल इसके पीछे बहुत सारे कारण है लेकिन अगर पौधों की सही देखभाल और सही तरीके से लगाया जाय तो नर्सरी का लाया पौधा बिल्कुल भी नहीं सुखेगा. इस बारे में पूर्णिया के एक गार्डन ग्राम नाम की नर्सरी के अनुभवी प्लांट एक्सपर्ट आशुतोष कुमार ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि जब भी कोई व्यक्ति नर्सरी से पौधा की खरीदारी करते हो तो उन्हें सबसे पहले यह देखना होगा की पौध इंडोर है या आउटडोर पौधा को छांव वाली यानी ठंडी जगह पर रखेंगे और आउटडोर पौधे को धूप वाली जगह पर रखेंगे.साथ ही साथ पौधे को जब भी अपने घर लेकर आय तो पौधे को डायरेक्टली जमीन पर ना लगा दे.उसे घंटे भर के लिए छायादार जगह पर रखें.और हल्की मिट्टी और हल्की नमी वाली मिट्टी में उन पौधों को लगाये साथ ही साथ ध्यान रहे कि पौधे पर कम से कम सूर्य की प्रकाश आई रही हो जिससे पौधे प्रकाश संश्लेषण की मदद से अपना आसानी से खाना बना सके ताकि सभी पौधे जीवित रह सके.

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Exit mobile version