पेट्रोल और डीजल भराते समय लोग कई बार धोखा खा जाते हैं. लोग जल्दबाजी में मीटर नहीं देख पाते हैं तो तेल भरने वाले कई बार लोगों के साथ गलत कर जाते हैं. अगर इससे बच भी गए तो कुछ तकनीकी चीजें हैं जिनके चलते ग्राहकों को उतने ही पैसे में कम तेल मिलता है. वीडियो में जहानाबाद स्थित जियो पेट्रोल पंप के मैनेजर ने लोकल 18 से बताया है कि तेल भराते समय ग्राहक किन बातों का ध्यान रखें जिससे कि वो फायदे में रहें. इसके लिए उन्होंने गाड़ी के रिजर्व में लगने से पहले फुल कराने, मीटर चेक करने और डेंसिटी चेक करने की बात कही है. पूरी बातचीत देखने और सुनने के लिए वीडियो देखें जिससे कि आप भी इन बातों का ध्यान रखकर अपने साथ ऐसा होने से बचें.
