अमृतसर में ‘टिड्डी’ हुआ गिरफ्तार… पाकिस्तानी आकाओं के इशारों पर कर रहा था काम, पुलिस जांच में जुटी

पंजाब के अमृतसर में स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल यानी SSOC को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने आतंकी नेटवर्क से जुड़े ऑपरेटिव मनप्रीत सिंह उर्फ टिड्डी को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से पुलिस ने .30 बोर की एक अत्याधुनिक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस ने मनप्रीत से पूछताछ की है जिसके बाद कुछ और आतंकी साजिशें सामने निकलकर आईं हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

पुलिस पूछताछ के दौरान मनप्रीत सिंह के खुलासे पर दो इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IEDs) भी बरामद किए गए हैं. इन आईईडी डिवाइसों का वजन लगभग 5 किलोग्राम बताया जा रहा है. ये दोनों बम हाई ग्रेड आरडीएक्स और डिटोनेशन टाइमर से लैस थे और गांव कोटला तरखाना के इलाके से बरामद किए गए.

पाकिस्तान से जुड़े तार

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी ऑपरेटिव मनप्रीत सिंह उर्फ टिड्डी भारत के बाहर बैठे आकाओं से संपर्क में थे और उसने मिलने ऑर्डर्स को फॉलो कर रहा था. मनप्रीत आर्मेनिया, यूके और जर्मनी में बैठे अपने हैंडलर्स के निर्देशों पर काम कर रहा था. ये हैंडलर्स आगे से पाकिस्तान में बैठे एक प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन के मास्टरमाइंड से आदेश प्राप्त कर रहे थे. ये सभी पाकिस्तानी ऑपरेटरों के इशारों पर काम कर रहे थे.

मॉड्यूल की जानकारी जुटा रही पुलिस

इस मामले में एफआईआर थाने SSOC अमृतसर में दर्ज की गई है. पुलिस इस नेटवर्क के आगे और पीछे के कड़ियों की पहचान करने और पूरे आतंकी मॉड्यूल को ध्वस्त करने के लिए आगे की जांच कर रही है. पंजाब पुलिस ने एक बार फिर राज्य से आतंक नेटवर्क को जड़ से खत्म करने और पंजाब में शांति व सुरक्षा बनाए रखने के अपने दृढ़ संकल्प को दोहराया है.

रिपोर्ट – ललित कुमार / अमृतसर

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Exit mobile version