प्रधानमंत्री मोदी 20वें जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग के लिए रवाना होंगे. बिहार में नई सरकार का गठन हो गया है. अब मंत्रियों के विभाग बंटवारे की बारी है. शुक्रवार को विभागों का बंटवारा हो सकता है. दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति गंभीर बनी हुई है. यहां की आबोहवा बेहद खराब श्रेणी में है. AQI 391 दर्ज किया गया जबकि 15 से अधिक निगरानी सेंटरों पर एक्यूआई 400 से अधिक दर्ज किया गया. इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया में एशेज खिताब का सूखा खत्म करने उतरेगा. भारतीय कप्तान शुभमन गिल का फिटनेस टेस्ट शुक्रवार को होगा. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वह दूसरा टेस्ट खेलेंगे या नहीं, फिटनेस टेस्ट के बाद इसका पता चल जाएगा. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान उन्हें चोट लगी थी. नीचे पढ़ें देश और दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरें
