Delhi Pollution: क्रिकेट पर पड़ी दिल्ली के प्रदूषण की मार, BCCI ने छीना ये टूर्नामेंट, अब यहां होंगे मैच

देश की राजधानी नई दिल्ली में खतरनाक स्तर पर पहुंच रहे वायु प्रदूषण ने हर किसी को परेशान किया हुआ है. इसके चलते पूरे दिल्ली-एनसीआर में कई स्कूल अब घर से ही चलाए जा रहे हैं, जबकि कई दफ्तरों में भी घर से काम हो रहा है. दिल्ली सरकार ने खराब हालात को देखते हुए राजधानी में ग्रैप-3 (GRAP-3) की पाबंदियां लगा दी हैं लेकिन हालात फिलहाल सुधर नहीं रहे हैं. अब इसका असर क्रिकेट पर भी पड़ गया है क्योंकि प्रदूषण की दिन-ब-दिन बिगड़ती स्थिति को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दिल्ली से अंडर-23 वनडे टूर्नामेंट के नॉकआउट राउंड के मुकाबले छीन लिए हैं.

दिल्ली की जगह अब मुंबई में होंगे मैच

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि BCCI ने दिल्ली के हालात देखते हुए अगले हफ्ते से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट की नॉकआउट राउंड का वेन्यू बदलने का फैसला किया है. अभी तक 8 टीमों के बीच ये मैच दिल्ली में खेले जाने थे लेकिन अब बोर्ड ने इसे मुंबई में आयोजित करने का फैसला किया है. रिपोर्ट में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि बोर्ड ने उनसे इसके लिए संपर्क किया है.

दिल्ली-एनसीआर में पिछले कई दिनों से एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लगातार 350 से 400 के बीच चल रहा है, जो किसी भी तरह की ओपन स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए अच्छा नहीं है. इसे देखते हुए ही BCCI ने ये बड़ा कदम उठाया है. रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय बोर्ड के अधिकारियों ने MCA से कहा है कि वो 25 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच इन नॉकआउट मैच के आयोजन की तैयारी शुरू करें. फिलहाल नॉकआउट मुकाबलों का शेड्यूल जारी नहीं हुआ है क्योंकि ग्रुप स्टेज के आखिरी दौर के मैच शुक्रवार 21 नवंबर को पूरे होंगे.

बदलना पड़ा था भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट का वेन्यू

मौजूदा क्रिकेट सीजन में ये दूसरी बार है, जब BCCI को अपने शेड्यूल में बदलाव करते हुए दिल्ली का मैच किसी दूसरे शहर में आयोजित करना पड़ रहा है. इससे पहले बोर्ड ने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मैच के वेन्यू को भी बदला था. पुराने कार्यक्रम के मुताबिक, 14 नवंबर से खेला गया ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना था लेकिन फिर BCCI को इस फैसले के कारण काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी क्योंकि दिल्ली में नवंबर के महीने में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच जाता है. इसके बाद ही टे टेस्ट कोलकाता शिफ्ट किया गया था. इसके बदले दिल्ली में भारत और वेस्टइंडीज के बीच 10 से 14 अक्टूबर के बीच दूसरा टेस्ट खेला गया था.

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Exit mobile version