गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया का प्रदर्शन हर मोर्चे पर बिखरा नजर आया. जिस पिच पर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने तकनीक, धैर्य और अनुशासन के दम पर बड़ा स्कोर खड़ा किया, वहीं भारतीय बल्लेबाज दूसरी पारी में भी संघर्ष करते दिखे. 549 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने चौथे दिन तक 27/2 रन बनाए और मैच के साथ-साथ सीरीज भी हाथ से निकलती दिख रही है.
