सेलिना जेटली की वकील ने कहा कि सेलिना ने बहुत कुछ झेला है और उनके साथ वो व्यवहार हुआ, जिसे कानून में ‘क्रूरता’ कहा जाता है. उन्होंने कहा कि हाग, गुस्से में होश खो देते थे, चीजें फेंकते, चीजें तोड़ते, कई बार सेलिना के साथ हिंसक व्यवहार करना और ढेर सारी इमोशनल क्रूरता करते थे.
