‘जय हिंद और वंदे मातरम् कौन रोकेगा?’ ममता बनर्जी बोलीं, जो टकराएगा वो चूर-चूर हो जाएगा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जय हिंद और वंदे मातरम् बोलने पर उठ रहे विवाद पर करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि इन नारों पर किसी तरह की रोक की बात ही नहीं उठती. ममता बनर्जी ने कहा, क्यों नहीं बोलेंगे? जय हिंद और वंदे मातरम् हमारा राष्ट्रीय नारा है. यह आजादी की लड़ाई का स्लोगन है. जय हिंद नेताजी सुभाष चंद्र बोस का दिया हुआ नारा है, और इससे जो टकराएगा, वह चूर-चूर हो जाएगा. सीएम ने कहा कि देशभक्ति के नारे किसी पार्टी या विचारधारा की बपौती नहीं हैं, बल्कि हर भारतीय की पहचान हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि बंगाल की संस्कृति हमेशा से देश की एकता और स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़ी रही है. ममता बनर्जी का यह बयान राज्य की राजनीति में बढ़ती बयानबाजी के बीच माहौल एक बार फिर गरमा सकता है.

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Exit mobile version