55 मिनट टहलने गया था, सुबह तक बेहाल रहा; दिल्ली की जहरीली हवा पर CJI सूर्यकांत

CJI Surya Kant News: सीजेआई सूर्यकांत, कपिल सिब्बल और राकेश द्विवेदी ने दिल्ली की जहरीली हवा पर चिंता जताई. सुप्रीम कोर्ट में वर्चुअल सुनवाई और 60 से ज्यादा उम्र के वकीलों को छूट का प्रस्ताव सामने आया है. द्विवेदी ने अनुरोध किया कि सुनवाई को वर्चुअल मोड में बदला जाए. इस पर सिब्बल ने भी समर्थन दिया और कहा कि ऐसा सुझाव पूर्व CJI बी.आर. गवई के सामने भी रखा गया था.

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Exit mobile version