धुरंधर के शो में सिनेमा हॉल बना अखाड़ा, दर्शकों के बीच जमकर चले लात-घूंसे, हिरासत में 5 लोग

हाल ही में रिलीज हुई धुरंधर फिल्म बड़े पर्दे पर खूब धमाल मचा रही है. इस फिल्म के लगातार सारे शो हाउसफुल जा रहे हैं. लेकिन इसी फिल्म के शो के दौरान नोएडा के सेक्टर-135 स्थित गुलशन मॉल में गुरुवार रात हंगामा हो गया. यहां फिल्म देखने आए कुछ युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. यह मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच लात घूंसे चलने लगे और मारपीट हो गई.

वहीं मारपीट देख मॉल में अफरा-तफरी मच गई. इसी दौरान किसी युवक ने मारपीट का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. वायरल वीडियो में भी साफतौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह दो पक्ष आपस में मारपीट कर रहे हैं.

पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया

पुलिस के अनुसार मामला गुरुवार रात का बताया जा रहा है, जहां कुछ युवक मूवी देखने के दौरान हंगामा कर रहे थे. पास में बैठे कुछ लोगों ने जब इसका विरोध किया तो वह उनसे गाली-गलौज करने लगे. इसी बीच दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. जिसके बाद मॉल सिक्योरिटी भी मौके पर पहुंची और इसकी सूचना डायल 112 पर पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है.

दबंगों ने खुलेआम की मारपीट

फिल्म देख रहे कई लोगों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दबंगों ने युवकों को कुर्सियों से गैलरी में खींच-खींचकर पीटा. मॉल की सिक्योरिटी भी देर से मौके पर पहुंची, जिसके कारण मारपीट काफी देर तक चलती रही. यह घटना नोएडा थाना एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र के गुलशन मॉल की बताई जा रही है. पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर रही है, और आरोपियों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Exit mobile version