पीएम फहराएंगे राम मंदिर पर धर्म ध्वजा, 6000 मेहमान होंगे शामिल… अयोध्या में उतरेंगे 40 प्राइवेट जेट

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के बाद पहली बार शिखर पर भगवा ध्वज फहराने का ऐतिहासिक क्षण आने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण करेंगे. 25 नवंबर 2025 मंगलवार को भगवान राम के विवाह का परंपरागत पवित्र दिवस विवाह पंचमी है. इसी दिन राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण होगा. पीएम मोदी, सीएम योगी, मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल ध्वजारोहण के आयोजन में शामिल होंगे. यह ध्वजारोहण कार्यक्रम दोपहर लगभग 11:55 बजे शुरू होगा. इस कार्यक्रम के दौरान मंदिर प्रांगण में आम लोगों की एंट्री बंद रहेगी जो कि 26 नवंबर से सामान्य दिनों की तरह रहेगी. यह कार्यक्रम दोपहर 2:00 बजे तक समाप्त हो जाएगा.

इस साल केवल पूर्वी उत्तर प्रदेश के बंधु-बांधवों को बुलाया गया है. कारण है कि केवल 6000 लोगों को बुलाया गया है. इसमें 3000 अयोध्या जिले के लोग हैं जबकि बाकी 3000 को संपूर्ण पूर्वी उत्तर प्रदेश से बुलाया गया है. प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए वनवासी क्षेत्र में रहने वाले संत समाज के लोगों को भी बुलाया गया है. अयोध्या के सभी संत इसमें शामिल होंगे. पूर्वी उत्तर प्रदेश के ग्रामों में निवास करने वाले संत भी शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में 1000 संत-महात्मा और 5000 गृहस्थ समाज होगा.

1600 कमरों में इंतजाम

मेहमानों को अयोध्या के होमस्टे और आश्रमों के कमरों में ठहराया जाएगा. रामघाट चौराहे से लेकर वासुदेव घाट तक, रामघाट चौराहे से लेकर बालू घाट तक, लता चौक, देवकली, तपस्वी छावनी, वैदेही भवन, राम वल्लभा कुंज, मणिराम छावनी, रामकोट मोहल्ले में अशर्फी भवन रोड पर भी मेहमानों को ठहराया जाएगा. लगभग 1600 कमरे समाज से मांगे गए और समाज ने बड़े आदरपूर्वक अपने स्थान उपलब्ध करवाए हैं.

कहां रुकेंगे मेहमान?

रामलला के ध्वजारोहण कार्यक्रम को लेकर मेहमानों के ठहरने के लिए टेंट सिटी बनाई गई है. 3000 लोगों के ठहरने के लिए टेंट सिटी तैयार है. कारसेवक पुरम और तीर्थ क्षेत्र पुरम में टेंट सिटी बनाई गई है. टेंट सिटी में एक टेंट में 6 लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई है. वैदेही नगर, रघुनंदन नगर, भरत-शत्रुघ्न नगर और सौमित्र नगर का निर्माण किया गया है. दो व्यापक भोजनालय भी मेहमानों के लिए तैयार हैं. राम मंदिर तक पहुंचने के लिए गोल्फ कार्ट लगाई जाएगी. सुबह 8:30 बजे विवाह पंचमी 25 नवंबर को मेहमानों को राम जन्मभूमि परिसर पहुंचाया जाएगा. वैदेही नगर में महिलाओं के ठहरने की व्यवस्था राम मंदिर ट्रस्ट ने की है. रामायण कालीन टेंट सिटी का नाम तीर्थ क्षेत्र पुरम रखा गया है.

40 से अधिक प्राइवेट जेट लैंड करेंगे

अयोध्या एयरपोर्ट पर आज 40 से अधिक प्राइवेट जेट लैंड करेंगे. प्राइवेट जेट से अयोध्या आने वाले अतिथियों को ट्रस्ट अपने वाहनों से उनके ठहरने के स्थान पर पहुंचाएगा. एयरपोर्ट से अयोध्या के रास्ते पर सुरक्षा व्यवस्था टाइट रहेगी. अयोध्या धाम में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा 1800 कमरों को होटल और होमस्टे में आरक्षित किया गया है. 5000 से अधिक स्वयंसेवक और अयोध्या पुलिस के जवान अतिथियों की सुरक्षा संभालेंगे. सभी अतिथियों को व्यवस्थित ढंग से उनके निवास स्थान पर पहुंचाया जाएगा. अयोध्या धाम में 8 स्थानों पर अतिथियों के भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई है.

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Exit mobile version