शुभम ने कहा कि जिस सिरप से बच्चों की मौत हुई थी, वह कोल्ड्रिफ कप सिरप है, जिसे दूसरी फार्मा कंपनी ने बनाया है.शुभम ने कहा कि फैंसीडिल और कोल्ड्रिफ दो अलग-अलग दवाएं हैं. फैंसीडिल एडल्ट की दवा है, जो कि बच्चों के लिए नहीं है. इसीलिए इस सिरप से किसी बच्चे की मौत नहीं हुई है.
