बाबा ही दलितों की रक्षा कर सकते हैं…CM योगी से मुलाकात के बाद बोलीं हरिओम वाल्मीकि की पत्नी

बाबा ही दलितों की रक्षा कर सकते हैं…CM योगी से मुलाकात के बाद बोलीं हरिओम वाल्मीकि की पत्नी

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के ऊंचाहार इलाके में भीड़ के हमले में मारे गए अनुसूचित जाति (दलित) के व्यक्ति हरिओम वाल्मीकि के परिजनों ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. दूसरी तरफ कांग्रेस ने दावा किया कि पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय को पीड़ित परिवार से मिलने जाने से रोक दिया गया. रायबरेली के ऊंचाहार इलाके में दो अक्टूबर को चोर समझकर फतेहपुर जिले के मूल निवासी दलित व्यक्ति हरिओम वाल्मीकि की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने अब तक 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

वहीं शनिवार को सरकार के दो मंत्री पीड़ित परिवार से रायबरेली और फतेहपुर में मिले. उन्होंने पीड़ित परिवार को 13.25 लाख का चेक दिया, जो मृतक हरिओम वाल्मीकि की पत्नी और पिता के बीच बराबर बांटा गया. साथ ही सरकार ने परिवार के लिए नौकरी का आश्वासन, बुजुर्ग मां बाप और विधवा के लिये पेंशन की व्यवस्था की बात कही गई.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को पुलिस ने रोका

उधर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय एक डेलीगेशन के साथ फतेहपुर जाने वाले थे. लेकिन सबको पार्टी कार्यालय पर ही पुलिस ने रोका और बाद में हिरासत में ले कर पुलिस लाइंस भेज दिया. राहुल गांधी के पीड़ित परिवार से मिलने की संभावना भी जताई जा रही थी लेकिन उससे पहले ही सरकार ने अपना काम पूरा कर दिया है. जिसके बाद मृतक की पत्नी ने मीडिया के सामने आ कर कहा कि वो कार्रवाई से संतुष्ट हैं, योगी सरकार इंसाफ कर रही है. अखिलेश यादव ने भी दलितों पर अत्याचार का मुद्दा उठाते हुए सरकार को घेरा है.

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि रायबरेली की ऊंचाहार विधानसभा सीट के विधायक मनोज पांडेय के साथ हरिओम वाल्मीकि की पत्नी संगीता वाल्मीकि ने अपने पिता छोटे लाल एवं बेटी अनन्या के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार के साथ अपनी संवेदना व्यक्त की.

न्याय, सुरक्षा और सशक्तीकरण का मजबूत आश्वासन

बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री योगी ने हरिओम बाल्मिकी के परिवार को न्याय, सुरक्षा और सशक्तीकरण का मजबूत आश्वासन दिया है. बयान के अनुसार शनिवार शाम लखनऊ में सीएम योगी से मुलाकात के बाद संगीता बाल्मीकि ने कहा कि बाबा सिर्फ आप ही हैं जो दलितों की रक्षा कर सकते हैं. हम सरकार और पुलिस की कार्रवाई से पूरी तरह संतुष्ट हैं और न्याय मिलने का विश्वास है.

सीएम योगी ने कहा कि परिवार को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिया जाएगा और संगीता बाल्मिकी को उनके कार्यस्थल पर स्थायी नौकरी दी जाएगी और सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं से परिवार को लाभ पहुंचाया जाएगा.

दलितों, वंचितों और शोषितों की सुरक्षा और सम्मान

सीएम योगी ने कहा कि घटना के 24 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई क्योंकि दलितों, वंचितों और शोषितों की सुरक्षा और सम्मान राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. सीएम योगी ने कहा कि हरिओम बाल्मीकि मामले में राज्य सरकार न्यायालय में प्रभावी पैरवी करेगी और आपोरियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाएगी.

उत्तर प्रदेश सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी, हथकरघा एवं वस्त्र मंत्री राकेश सचान और समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने पिछले दिनों भीड़ के हमले में जान गंवाने वाले दलित व्यक्ति के परिजनों से शनिवार को मुलाकात कर उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया. मंत्रियों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई.

दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश

मंत्री राकेश सचान ने कहा कि सरकार ने इस घटना को बेहद गंभीरता से लिया है. सचान ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है. हमने तीन अक्टूबर को रायबरेली का दौरा किया और अधिकारियों को जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. अब तक 12 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और जिनकी पहचान की गई है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. सरकार पीड़ित परिवार के साथ पूरी तरह खड़ी है.

पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता

सचान ने कहा कि परिवार को आर्थिक सहायता मिलेगी. हरिओम की पत्नी पिंकी और उनके ससुर को 6.92 लाख रुपए दिए जाएंगे. इसके अलावा, पिंकी को 5,000 रुपए मासिक पेंशन और दंपति की बेटी को 2,500 रुपए प्रति माह की सहायता राशि मिलेगी. समाज कल्याण एवं अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने इस घटना को ‘भीड़ द्वारा की गई नृशंस हत्या’ करार दिया.

अब तक 12 लोगों को किया गिरफ्तार

असीम अरुण ने कहा कि सीएम योगी ने इसे बेहद गंभीरता से लिया है. कुल 21 लोगों की पहचान की गई है, जिनमें से अब तक 12 को गिरफ्तार किया जा चुका है. एक गिरफ्तारी के दौरान, आरोपी ने पुलिस पर गोली चला दी और जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में चोट लग गई. उन्होंने कहा कि हम सिर्फ आर्थिक मदद के लिए नहीं, बल्कि न्याय के प्रति प्रतिबद्धता के साथ आए हैं. बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा. सरकार और बीजेपी पीड़ित परिवार के साथ पूरी तरह खड़ी है और हमेशा रहेगी.

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Exit mobile version