भारत के बांधों-नद‍ियों पर कब्‍जा कर लेंगे…पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड सैफुल्लाह कसूरी की गीदड़भभकी

पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड और लश्कर आतंकी सैफुल्‍लाह कसूरी ने भारत को गीदड़भभकी दी है. सैफुल्लाह कसूरी ने कहा, ‘भारत सरकार कान खोलकर सुन ले और अपने जालिम समाज को भी बता दे कि वक्त आने वाला है जब यह दरिया, ये डैम और सारा जम्मू-कश्मीर हमारे होंगे. जो कुछ आज हो रहा है, उसका बदला लिया जाएगा. ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा. हम अपनी जान पर खेलेंगे और अपने वतन के हर हिस्से की रक्षा करेंगे.’ उसने आगे कहा- हम अपने वतन-ए-अजीज के इंच-इंच, जर्रे-जर्रे का तहफ़्फ़ुज़ और दिफा करेंगे.’

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Exit mobile version