Top News: दिल्ली में पुलिस पर हमला, अखनूर में मिला PIA लिखा गुब्बारा, नक्सलियों की शांति वाली चिट्ठी

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मेडिकल कॉलेज में दाखिले की तैयारी कर रहे एक छात्र की हत्या के आरोपी गो तस्कर अब्दुल रहीम को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. इस घटना के बाद गांव में बवाल मच गया था. दिल्ली के फतेहपुर बेरी में पुलिस टीम पर हमला कर बदमाश आजम को छुड़ा लिया गया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए. हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से कुल्लू और हमीरपुर में पहाड़ दरकने की घटनाओं से दहशत फैल गई. उत्तरी गाजा में इजरायली हमलों के बाद लोग दक्षिणी गाजा की ओर भागने लगे. उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में ओमप्रकाश राजभर की पार्टी ने शौकत अली के खिलाफ प्रदर्शन किया और देशद्रोह का केस दर्ज करने की मांग की. महोबा में पंचायत चुनाव की वोटर लिस्ट में गड़बड़ी पाई गई, जहां एक मकान के पते पर 4000 से ज्यादा वोटरों के नाम दर्ज थे. अधिकारियों ने तुरंत मामले की जांच शुरू की और पाया कि गांव में स्थाई मकान नंबर नहीं होने की वजह से वोटर लिस्ट में गड़बड़ी हुई. हालांकि, सभी वोटर उसी ग्राम पंचायत के थे और कोई भी फर्जी नहीं पाया गया. राज्य निर्वाचन आयोग ने पूरे राज्य में वोटर लिस्ट की जांच का कार्यक्रम चलाया.बिहार में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से मरीजों की परेशानी बढ़ गई है. उन्होंने वेतन बढ़ाने समेत कई मांगे रखी और इमरजेंसी सेवाओं को हड़ताल से अलग रखा. सुप्रीम कोर्ट ने खजुराहो मंदिर में भगवान विष्णु की खंडित मूर्ति को बदलने की याचिका खारिज कर दी. कोर्ट ने पराली जलाने वाले किसानों को जेल भेजने की सलाह दी. बिहार के शेखपुरा में पुलिस ने ₹25,000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया. राजस्थान के डीग जिले में एक महिला के शव का अंतिम संस्कार रोकने पर पुलिसकर्मियों पर हमला हुआ, जिसमें कुछ पुलिस वाले घायल हुए. पुलिस ने महिला की मौत को साजिश बताया और शव का पोस्टमॉर्टम करवाया. गुजरात के गांधीनगर में एक लड़की को उसके ससुराल से अगवा करने के आरोप में एक आरोपी गिरफ्तार हुआ. लड़की ने दूसरी जाति के लड़के से शादी की थी, जिससे नाराज होकर उसके भाई और चाचा समेत छह लोगों ने उसका अपहरण किया. जम्मू कश्मीर के अखनूर में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स लिखा गुब्बारा मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने सूचना मिलने पर गुब्बारे को कब्जे में ले लिया. वहीं, छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी के प्रवक्ता के नाम पर एक चिट्ठी सोशल मीडिया पर जारी की गई, जिसमें नक्सलियों के हथियार छोड़कर शांति चाहने का जिक्र था. सुरक्षा एजेंसियां इस चिट्ठी की जांच में जुट गई हैं.

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Exit mobile version