Bigg Boss 19 : गलत निकली ज्योतिषी की बात, मां बनने के लिए नहीं तैयार हैं गौरव खन्ना की पत्नी, शो में हुई अरमान मलिक की एंट्री

Bigg Boss 19 News: कॉन्ट्रोवर्सी और ड्रामा से भरे रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में चल रहा ‘फैमिली वीक’ अब भावनाओं के सैलाब में डूब चुका है. बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में जहां कंटेस्टेंट्स को अपने परिवार वालों से मिलकर सुकून मिला, वहीं कई छिपे हुए राज भी उनके सामने आए, जिसने घर के माहौल को गरमा दिया. गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला ने पति की पोल खोली, तो वहीं फरहाना भट्ट की मां और अरमान मलिक के भाई ने एंट्री लेकर गेम का पूरा समीकरण बदल दिया.

कल के एपिसोड में गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला ने घर में एंट्री ली थी. अब उनकी एंट्री के बाद बिग बॉस ने बाकी कंटेस्टेंट्स को रिलीज कर दिया, लेकिन गौरव को फ्रीज रखा गया. इसी दौरान आकांक्षा ने मजाक में कहा कि वो गौरव को ‘एडल्ट पप्पी’ देंगी. जब गौरव को रिलीज किया गया, तब उन्होंने प्यार से पत्नी को गाल पर किस किया और बताया कि 24 नवंबर को उनकी 9वीं शादी की सालगिरह आने वाली है. लेकिन इसके तुरंत बाद, आकांक्षा ने गौरव को गेम के लिए एक कड़ी सलाह दी.

गौरव के पति ने पति को दी सलाह

आकांक्षा ने साफ कहा कि सभी घरवाले केवल गेम खेल रहे हैं, इसलिए उन्हें भी अब ‘खुलकर और सोलो’ खेलना चाहिए. उन्होंने खास तौर पर फरहाना भट्ट और अमाल मलिक का नाम लेते हुए कहा कि वो दोनों गौरव के पीठ पीछे बातें करते हैं, जिसकी जानकारी होने के बावजूद गौरव उनका सपोर्ट करते हैं. आकांक्षा ने इस समर्थन को तुरंत बंद करने की सलाह देते हुए कहा,’अब गेम में सेल्फिश (स्वार्थी) खेलो, इसकी कोई जरूरत नहीं.’ उन्होंने गौरव को फरहाना से दूर रहने की भी हिदायत दी.

भावुक हुईं फरहाना

फरहाना भट्ट के लिए ये पल बेहद भावुक कर देने वाला था, जब उनकी मां अफरोजा घर में आईं. मां को देखते ही फरहाना फूट-फूटकर रोने लगीं और जाकर उनके पैरों में गिर गईं. उन्हें देखकर प्रणित मोरे भी रो पड़े और कहा कि फरहाना की मां को देखकर उन्हें अपनी मां की याद आ गई. दूसरी ओर, घर में अकेली महसूस कर रही मालती ने फरहाना की मां के साथ आराम महसूस किया.

नहीं आए मालती के घरवाले

मालती ने उन्हें बताया कि बचपन में जब भी उन्हें नजरअंदाज किया जाता था, तब वो बीमार पड़ जाती थीं और अभी भी वही हुआ है. एक तो सब उनसे लड़ रहे हैं, ऊपर से फैमिली वीक में भी उनके घर से कोई नहीं आया. मालती ने फरहाना की मां से अनुरोध किया कि वो उन्हें आशीर्वाद देकर जाएं, ताकि वो फरहाना से लड़ सकें. अगले दिन, फरहाना की मां के जाते ही फरहाना टूट गईं. वो रोने लगीं और बोलीं कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है और उन्हें घर जाना है. उन्होंने मां से उन्हें वापस ले जाने की गुहार लगाई, जिस पर अशनूर उन्हें चुप कराती दिखीं.

अमाल से मिले अरमान

फैमिली वीक के इस खास एपिसोड में सभी तब दंग रह गए, जब अमाल के भाई अरमान मलिक ने गाना गाते हुए घर में धमाकेदार एंट्री ली. अरमान को देखकर अमाल इमोशनल हो गए और हैरान होकर पूछा, “तुम कैसे आ गए? तुम तो आने वाले नहीं थे!” इसके बाद उन्होंने अरमान से सीधा सवाल किया कि बाहर फैमिली का नाम कितना खराब किया है? तो अरमान ने उन्हें भरोसा दिलाया कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया है. दोनों भाई खूब गले मिले और अरमान ने तान्या का भी शुक्रिया अदा किया कि उन्होंने अमाल का ख्याल रखा. वहीं, तान्या की शिकायत पर अरमान ने कहा कि वह बाद में बैठकर बात करेंगे.

अमाल को लेकर डर गए अरमान

अरमान ने बताया कि अमाल शो में आने से पहले उनसे मिले भी नहीं थे क्योंकि वो शो को लेकर बहुत डरे हुए थे. अरमान ने मजाक में कहा कि अब लोग उन्हें अमाल के भाई के नाम से पहचानते हैं. गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला ने शो में एक बड़ा निजी खुलासा भी किया. उन्होंने साफ किया कि एस्ट्रोलॉजर ने जो कुछ भी गर्भधारण के बारे में कहा था, वो सब झूठ था. आकांक्षा ने स्पष्ट किया कि वह अभी बच्चे की ज़िम्मेदारी नहीं उठा सकतीं हैं. ये सुनकर गौरव मायूस हो गए, लेकिन उन्होंने अपनी पत्नी को पूरा सपोर्ट करते हुए कहा कि वो हमेशा उनके फैसले का साथ देंगे, क्योंकि वह शुरू से ऐसा करते आए हैं. फैमिली वीक में प्रणित मोरे के भाई की भी एंट्री हुई, जिनसे मिलकर प्रणित काफी खुश हुए.

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Exit mobile version