Viral Video: बर्तनों की मजबूती वाले एड की सच्चाई देख घूम जाएगा माथा, सच्चाई ने देख नहीं होगा आंखों पर यकीन

सोशल मीडिया पर छा जाने की चाह में लोग क्या कुछ नहीं करते. कोई रील की प्रैक्टिस करता है, कोई पोज पर मेहनत करता है, तो कोई कैमरे का सही ऐंगल ढूंढ़ने में आधा दिन लगा देता है. सब तैयारियां इस उम्मीद में होती हैं कि वीडियो परफेक्ट बने और खूब चले. लेकिन कभी-कभी किस्मत ऐसा मजाक कर देती है कि रील बनाने का सपना कुछ ही सेकंड में जमीन चाट लेता है. ऐसा ही एक मजेदार वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से घूम रहा है, जिसे देखकर हर किसी की हंसी छूट जाती है.

वीडियो की शुरुआत होती है एक लड़की से, जो प्यार से अपना कैमरा जमीन पर सेट करती है. बैग्स को दाईं तरफ रखती है ताकि फ्रेम साफ दिखे. फिर वह कुछ कदम पीछे हटती है ताकि स्लो मोशन एंट्री दे सके. आसमान नीला है, पार्क खूबसूरत दिख रहा है और बैकग्राउंड में एक परिवार घूम रहा है, जिससे पूरा माहौल फिल्मी बन जाता है. लड़की के चेहरे से साफ लगता है कि वह एकदम शानदार रील शूट करने के मूड में है.

वीडियो देखने के बाद समझ जाएंगे कहानी?

जैसे ही वह वापस फ्रेम में आने की कोशिश करती है, पीछे से कहानी अचानक बदल जाती है. उसके ठीक पीछे चल रही एक छोटी बच्ची, जो शायद उसकी छोटी बहन लगती है, अचानक फिसलकर जोर से गिर जाती है. यह गिरना इतना धीमा और अजीब लगता है कि देखने वाला समझ ही नहीं पाता कि यह असली है या किसी कॉमिक सीन की शूटिंग. बच्ची गिरती है पर आवाज नहीं आती. लड़की को इसका पता भी नहीं चलता.

लड़की बस दो कदम आगे बढ़ी ही होती है कि जैसे किसी ने पूरे सीन का प्लॉट बदल दिया हो. बच्ची को संभालने के लिए जैसे ही लड़की पीछे मुड़ने लगती है, वह खुद अपने पैरों में उलझकर जोर से गिर पड़ती है. एक ही पल में पूरा माहौल रील से हटकर एक घरेलू गड़बड़झाले में बदल जाता है. सामने परिवार में हलचल मच जाती है. कोई बच्ची को उठाता है, कोई लड़की को संभालता है, तो कोई बैग्स को गिरने से बचाने में जुट जाता है.

यहां देखिए वीडियो

गिरने के बाद बच्ची दर्द से जोर जोर से रोने लगती है. लड़की के चेहरे पर ऐसा भाव आता है जैसे रील का ख्याल पल भर में हवा हो गया हो. जो आत्मविश्वास कुछ सेकंड पहले दिख रहा था, वह एकदम गायब हो जाता है. लगता है उसे खुद भी यकीन नहीं हो रहा कि उसके परफेक्ट वीडियो का सपना इतने मजेदार अंदाज में टूट गया.

यह वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है. लोग इसे देखकर मजे ले रहे हैं और तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई यूजर इसे अब तक का सबसे मजेदार फेल मोमेंट बता रहे हैं. वीडियो इंस्टाग्राम पर vibesshain नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे लाखों लोग देख चुके हैं. कई यूजर इसे बार बार देखकर हंसने से खुद को रोक नहीं पा रहे. कुछ लोगों ने इसे अपनी स्टोरी पर भी शेयर किया और इसे दिन का सबसे मजेदार वीडियो बताया.

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Exit mobile version