IMD के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्रा ने NDTV को बताया कि दित्वा तूफान के शनिवार आधी रात तक तमिलनाडु तट से करीब 60 किलोमीटर दूर पहुंचने का अनुमान है. रविवार सुबह तक यह पुडुचेरी के तटीय इलाकों के आसपास केंद्रित रहेगा. रविवार शाम तक दित्वा की तीव्रता बरकरार रहने की संभावना है.