Viral: डांसर के आगे पत्नी को भूल बैठा पति, वायरल हुआ जैसलमेर का ये डांस वीडियो

सोशल मीडिया पर तरह तरह के वीडियो छाए रहते हैं. कभी कोई मजेदार वीडियो चर्चा में आ जाता है तो कभी किसी अनोखे पल का क्लिप लोगों का ध्यान खींच लेता है. कई बार तो ऐसे वीडियो भी सामने आ जाते हैं जिन्हें देखकर हंसी रोकना मुश्किल हो जाता है. इन दिनों भी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसने देखने वालों को खुलकर हंसने का मौका दे दिया. आम तौर पर कपल के बीच नोंकझोंक वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग था. इस वीडियो में पति पत्नी की ट्रिप के दौरान कुछ ऐसा हो जाता है जिसे देखकर लोग मजाक में कहने लगे कि अब भाई साहब को घर पहुंचकर स्पेशल लेक्चर मिलना तय है.

दरअसल राजस्थान की सैर करने पहुंचे एक कपल का यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया गया है. वीडियो में दोनों घूमते हुए किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम का मजा ले रहे होते हैं. शाम का समय है और वहां पारंपरिक डांस चल रहा है.

क्या दिखा इस वीडियो में?

पत्नी आनंद लेते हुए अपने पति को भी डांस में शामिल होने के लिए बुलाती रहती है. वह बार बार आग्रह करती है कि चलो न साथ में थोड़ा सा ही सही डांस कर लेते हैं, लेकिन जनाब हर बार किसी ना किसी बहाने से मना कर देते हैं. पत्नी कोशिश करती रहती है और पति हर बार हाथ जोड़कर पीछे हट जाते हैं.

लेकिन कुछ ही क्षणों बाद ऐसा ट्विस्ट आता है कि देखने वाले भी चौंक जाते हैं. दरअसल पति पत्नी की बात तो अनसुनी करते रहते हैं, लेकिन तभी उनके पास खड़ी एक दूसरी युवती उनकी ओर मुस्कुराकर हल्का सा इशारा करती है. बस फिर क्या था, जो आदमी अभी तक अपनी पत्नी के साथ एक स्टेप करने को तैयार नहीं था, वह अचानक फुर्ती दिखाते हुए उस लड़की के साथ डांस करने पहुंच जाता है. उसकी इस हरकत को देखकर पत्नी वहीं खड़ी रह जाती है. उसके चेहरे पर गुस्सा साफ दिखने लगता है.

यह भी पढ़ें: कोबरा को देखकर टूट पड़ा नेवला, सामने आया ये लड़ाई का वीडियो

पत्नी के एक्सप्रेशन ही इस वीडियो की असली मजेदार बात बन जाते हैं. वह पहले तो डांस कर रही होती है, लेकिन जैसे ही वह अपने पति को दूसरे के साथ सहजता से डांस करते हुए देखती है, उसकी चाल धीमी पड़ जाती है. वह नाचते नाचते ही रुक जाती है और उसी दिशा में घूरने लगती है. दूसरी तरफ पति पूरे उत्साह में डांस का आनंद ले रहे होते हैं. चेहरे पर मुस्कान, हाथों में लय और कदमों में तेजी, मानो उन्हें किसी ने नई ऊर्जा दे दी हो.

यहां देखिए वीडियो

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Exit mobile version