Viral: मोड़ पर ड्राइवर ने खो दिया कंट्रोल, बीच सड़क पर पलटकर तालाब में गिरी कार…हादसे का भयानक वीडियो आया सामने

Viral: मोड़ पर ड्राइवर ने खो दिया कंट्रोल, बीच सड़क पर पलटकर तालाब में गिरी कार…हादसे का भयानक वीडियो आया सामने

कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले के होसनगर क्षेत्र से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. इस घटना ना लोगों को सिर्फ चौंकाया बल्कि एक सबक भी दिया कि तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग लोगों के लिए कितनी ज्यादा खतरनाक है. इस वीडियो एक तेज रफ्तार बालेनो कार अचानक अपना संतुलन खो बैठी और सीधे सड़क किनारे बने तालाब में जा गिरी. पूरा हादसा पास ही मौजूद लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है.

क्लिप में साफ दिखाई देता है कि कार स्पीड से लिमिट से तेज रफ्तार से चलती नजर आ रही है. जैसे ही गाड़ी एक मोड़ के करीब पहुंचती है, ड्राइवर उस पर नियंत्रण नहीं रख पाता. कार सड़क के साथ मुड़ने के बजाय फिसलकर सीधे बाहर निकल जाती है और कुछ ही सेकंड में तालाब में समा जाती है. ये नजारा इतना अचानक हुआ कि देखने वाले कुछ पल के लिए समझ ही नहीं पाए कि आखिर हुआ क्या है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस जगह यह हादसा हुआ, वहां पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं.

बच गई जान

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय लोगों ने बताया कि गाड़ी जिस तरह फिसलकर तालाब में गिरी, उससे साफ लगता है कि ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाने या मोड़ते वक्त कार पर पूरा नियंत्रण खो दिया था. अगर उसी समय कोई दूसरा वाहन सामने से आ रहा होता या फिर सड़क पर पैदल चलने वाले लोग होते तो यह हादसा और भी भयावह हो सकता था.

हादसे के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बिना देर किए कार सवारों को बाहर निकालने की कोशिश की. लोगों का कहना है कि कार के तालाब में गिरते ही उन्हें डर था कि कहीं गाड़ी पानी में डूब न जाए, लेकिन गनीमत रही कि खिड़कियां और दरवाजे समय पर खोले जा सके और सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल आए.

गाड़ी को हुआ तगड़ा नुकसान

लोगों का कहना था कि कार को तालाब में गिरते देख उन्हें लगा कि अंदर बैठे लोगों की जान नहीं बच पाएगी. लेकिन सभी सुरक्षित बाहर निकल आए, यह किसी चमत्कार से कम नहीं था. हादसे के बाद ग्रामीणों ने मिलकर पुलिस को पूरी जानकारी दी और कार निकालने में भी सहयोग किया.

यहां देखिए वीडियो

कार को हालांकि काफी नुकसान हुआ है और उसे मरम्मत की जरूरत होगी, लेकिन असली राहत इसी बात की रही कि जान का कोई नुकसान नहीं हुआ. हादसे की तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं. लोग लगातार यह कह रहे हैं कि तेज रफ्तार भले ही रोमांचक लगती हो, लेकिन यह पलभर में जिंदगी और मौत का सवाल खड़ा कर सकती है. कुल मिलाकर यह घटना एक चेतावनी है कि सड़क पर सावधानी और नियमों का पालन कितना जरूरी है. अगर ड्राइवर ने निर्धारित गति पर गाड़ी चलाई होती तो शायद यह हादसा टल सकता था.

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Exit mobile version